होली में शराब न मिली तो सैनेटाइजर पी लिया, दो की मौत, तीसरा गंभीर

होली में शराब न मिली तो सैनेटाइजर पी लिया, दो की मौत, तीसरा गंभीर

प्रेषित समय :17:36:14 PM / Tue, Mar 30th, 2021

पलपल संवाददाता, भिंड. मध्यप्रदेश के भिंड में धुरेड़ी के दिन पार्टी करने के लिए शराब नहीं मिली तो नशे के लिए पानी में सैनेटाइजर मिलाकर पी लिया, सैनेटाइजर पीते ही तीनों युवकों की हालत बिगड़ गई, जिससे हड़कम्प मच गया, तत्काल ही तीनों को उपचार के लिए ग्वालियर के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दो युवकों की मौत हो गई. वहीं तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार होली पर शराब प्रतिबंध होने पर कुछ रिंकू पिता राकेश लोधी निवासी चतुर्वेदी नगर, संजू पिता रामसिंह, अमित पिता राजू राजपूत ने धुरेड़ी के दिन पार्टी करने के लिए शराब की जगह सैनेटाइजर की दो बोतल बुलवा ली और ग्राम चरथर डीजे लेकर पहुंच गए, जहां पर सभी दोस्त डीजे पर डांस करते हुए शराब की जगह सैनेटाइजर पानी में मिलाकर पीते रहे, दोपहर एक बजे के लगभग मोटरसाइकलों से घर चतुर्वेदी नगर पहुंचे, साथ में कुछ बचा हुआ सैनेटाइजर भी ले गए, यहां पर तीनों ने घर में बैठकर सैनेटाइजर पिया, रात दो बजे के लगभग तीनों की हालत बिगडऩे लगी, रिंकू की हालत ज्यादा बिगड़ गई, उसे अस्पताल ले जाने के लिए परिजन व्यवस्था कर रहे थे कि उसकी मौत हो गई,  इसके बाद अमित व संजू को उपचार के लिए आनन फानन ग्वालियर के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर अमित सिंह की भी उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं संजू की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. इस घटना से भिंड के चतुर्वेदी नगर में हड़कम्प मच गया, जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: सरकार ने तय की शराब रखने की सीमा, 5 लीटर से ज्यादा नहीं रख सकेंगे

सुप्रीम कोर्ट ने शराब पीने से हुई मौत पर बीमा का दावा किया खारिज

भोपाल: शराब नहीं मिलने पर 3 भाइयों ने पिया सैनिटाइजर, मौत

अभिमनोजः शराब पीने की उम्र 25 से घटाकर 21 साल, तोे....

दवाईयों के कार्टून में भरी थी अंग्रेजी शराब, आबकारी विभाग की दबिश में खुलासा

7 लाख रुपए महीना, रहना-खाना फ्री, मनचाहा काम, शराब फैक्ट्री दे रही है नौकरी

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश : शराब पीने से हुई मौत, बीमा का दावा किया खारिज

Leave a Reply