नई दिल्ली. अप्रैल महीने से कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं जिनका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा. वहीं महीने के शुरू में ही यह जान लेना जरूरी है कि बैंक कब कब बंद रहेंगे यानी बैंकों में कब कब छुट्टियां रहेंगी. जानकारी के मुताबिक, अप्रैल महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. इस महीने बैंकों में 8 छुट्टियों तो त्योहारों के कारण हो रही है.
इस महीने राम नवमी, गुड फ्राइडे, बिहू, बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन जैसे विभिन्न त्योहार आ रहे हैं. तमिल नव वर्ष भी इसी महीने मनाया जाएगा. अप्रैल महीने की शुरुआत भी छुट्टी से हो रही है. बहरहाल, भले ही बैंक इन दिनों बंद रहेंगे, लेकिन मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह चालू रहेगी, इसलिए ग्राहक ऑनलाइन मोड के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं. यहां जानिए अप्रैल में कब कब बैंकों में रहेगी छुट्टियां
1 अप्रैल 2021, गुरुवार- ओडिशा दिवस (ओडिशा में अवकाश)
2 अप्रैल 2021 शुक्रवार- गुड फ्राइडे (कई राज्यों में में अवकाश)
6 अप्रैल 2021 सोमवार- महावीर जयंती (कई राज्यों में अवकाश)
13 अप्रैल 2021 मंगलवार- उगादि / तेलुगु नववर्ष / बोहाग बिहू / गुड़ी पड़वा / वैसाख (कई राज्यों में अवकाश)
14 अप्रैल 2021 बुधवार- डॉ. अम्बेडकर जयंती / सम्राट अशोक की जयंती / तमिल नव वर्ष / महा विशुबा संक्रांति / बोहाग बिहू / चीरोबा (कई राज्यों में अवकाश)
15 अप्रैल 2021 गुरुवार- हिमाचल दिवस (हिमाचल प्रदेश में अवकाश)
21 अप्रैल 2021 बुधवार- राम नवमी / गरिया पूजा (कई राज्यों में अवकाश)
25 अप्रैल 2021 रविवार- महावीर जयंती (कई राज्यों में अवकाश)
अप्रैल में रविवार और शनिवार की छुट्टियां
4 अप्रैल - रविवार
10 अप्रैल - दूसरा शनिवार
11 अप्रैल - रविवार
18 अप्रैल - रविवार
24 अप्रैल - चौथा शनिवार
25 अप्रैल - रविवार.
सीबीआई का राष्ट्रव्यापी अभियान: 3700 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले में 100 जगहों पर की छापेमारी
जबलपुर में किश्त वसूलने गए बैंक अधिकारियों पर हमला कर पथराव, मची भगदड़, अफरातफरी
अगले 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, सिर्फ दो दिन ही होंगे काम, फटाफट निपटा लें काम
बिहार : भाई को पंचायत चुनाव लड़वाने के लिए दोस्तों संग लूट लिया बैंक, हो गये गिरफ्तार
Leave a Reply