नई दिल्ली. सीबीआई ने राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत देश के 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 100 ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई ने अलग-अलग बैंक फ्रॉड के करीब 30 केसों में यह राष्ट्रव्यापी छापेमारी की है. सीबीआई ने ये छापेमारी दिल्ली, महाराष्ट, कर्नाटक, यूपी में अलग-अलग फम्र्स में की है.
एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, ओवरसीज, यूनियन बैंक, आईडीबीआई, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट, सेंट्रल बैंक मिलाकर करीब 30 बैंकों के विजिलेंस डिपार्टमेंट के साथ मिलकर ज्वाइंट सर्च किया गया. इन बैंकों ने अलग-अलग फम्र्स के फ्रॉड को लेकर शिकायतें की थी.
11 राज्यों व संघ शासित प्रदेशों में यह कार्रवाई बैंक धोखाधड़ी के 30 से ज्यादा मामलों में की गई है. इन मामलों में कुल 3700 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है. फम्र्स के मालिकों से भी पूछताछ की गई है. जांच एजेंसी ने छापे के लिए विभिन्न विभागों के सतर्कता दलों के साथ समन्वय किया था.
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा कि ये छापेमारियां भारत में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंको से मिली शिकायतों के आधार पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ शुरू किये विशेष अभियान का हिस्सा है. शिकायतकर्ता बैंकों में इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया आदि शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि ये छापेमारियां, कानपुर, दिल्ली, गाजियाबाद, मथुरा, नोएडा, गुडग़ांव, चेन्नई, तिरुवरूर, वेल्लोर, तिरुपुर, बेंगलुरु, गुंटूर, हैदराबाद, पश्चिमी गोदावरी, सूरत, मुंबई, भोपाल, निमडी, तिरुपति, विशाखापत्तमन, अहमदाबाद, राजकोट, करनाल, जयपुर और श्री गंगानगर आदि में की गईं हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुंबई में सीबीआई ने सेबी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के 6 ठिकानों पर की छापेमारी
परमबीर सिंह ने 100 करोड़ घूस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई
एमपी के सिंगरौली एनसीएल अमलोरी प्रोजेक्ट पर जबलपुर सीबीआई का छापा, मचा हड़कम्प
25 राज्यों में सीबीआई का सरप्राइज़ चेक, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बरामद, इन शहरों में हुई जांच
सीबीआई ने कैडबरी इंडिया पर दर्ज किया मामला, गलत तरीके से ली थी टैक्स में छूट
सीबीआई का सरकारी विभागों पर एक्शन, रेलवे सहित 100 स्थानों पर छापामारी
सेना भर्ती मामले में सीबीआई की 30 जगहों पर छापेमारी, 17 आर्मी अफसरों के खिलाफ एफआईआर
Leave a Reply