सोने के दाम में गिरावट का रुख जारी, चांदी भी हुई सस्ती

सोने के दाम में गिरावट का रुख जारी, चांदी भी हुई सस्ती

प्रेषित समय :11:38:08 AM / Wed, Mar 31st, 2021

नई दिल्ली. शादियों के सीजन में सोना लगातार सस्ता हो रहा है. सोने की कीमतें आज लगातार 5वें दिन गिर गई हैं, वहीं चांदी के दाम में भी गिरावट आई है. जिसके चलते सोने के दाम एक साल के निचले स्तर पर आ चुके हैं.

आज एमसीएक्स पर जून सोना वायदा 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,300 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. बता दें कि पिछले सात दिनों में ये पांचवी बार गिरावट आई है. अगर चांदी की बात की जाए तो चांदी 0.8 प्रतिशत घटकर 62,617 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को गोल्ड के भाव 44,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जो एक साल का सबसे निचला स्तर है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.1 प्रतिशत लुढ़ककर 1,683.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

चांदी की कीमतों में भी बुधवार को कमी देखी गई. दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 0.8 प्रतिशत घटकर 62,617 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी 24.01 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही.

गौरतलब है कि पिछले पांच दिन से सोने की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है. कल सोने का भाव 44,538 रुपये प्रति 10 ग्राम वहीं चांदी 63,985 रुपये प्रति किलोग्राम थी

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोने के दाम में मामूली तेजी, फीकी पड़ी चांदी की चमक

सोने के दाम में आया उछाल, फीकी पड़ी चांदी की चमक

सोने की कीमतों में आयी गिरावट, चांदी भी लुढ़की

सोने के दाम में आई गिरावट, चांदी भी लुढ़की

सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, 1073 रुपये बढ़े चांदी के दाम

Leave a Reply