सोने के दाम में मामूली तेजी, फीकी पड़ी चांदी की चमक

सोने के दाम में मामूली तेजी, फीकी पड़ी चांदी की चमक

प्रेषित समय :16:45:38 PM / Thu, Mar 25th, 2021

नई दिल्ली. घरेलू सराफा बाजार में आज सोने के दाम में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के भाव में महज 44 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई. कई दिन से जारी उठापटक के बीच अब भी सोना 44,000 रुपये के आसपास चल रहा है.

वहीं चांदी के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सराफा बाजार में सोना 44,303 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 64,747 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी के भाव जस के तस रहे.

दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव में 44 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी आई. राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 44,347 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 44,303 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज मामूली तौर पर गिरकर 1,733 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

चांदी की कीमतों में आज 637 रुपये प्रति किग्रा की गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के दाम घटकर 64,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और ये 24.97 डॉलर प्रति औंस पर रही

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में भाई-भतीजे से परेशान खोवा कारोबारी ने की आत्महत्या..!

जबलपुर में हवाला कारोबारी युवती मुम्बई जाने से पहले पकड़ी गई, 20 लाख रुपए नगद मिले, देखें वीडियो

जबलपुर में पुलिस को देखते ही नदी में कूदे रेत निकाल रहे कारोबारी..!, देखें वीडियो

Leave a Reply