मुंबई. अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री शशिकला का 88 साल की उम्र में आज दोपहर मुम्बई में निधन हो गया. वे लम्बे समय से बीमार चल रहीं थी और पिछले कुछ सालों से उन्होंने फिल्मों और टीवी सीरीयल्स में काम करना बंद कर दिया था.
शशिकला का पूरा शशिकला जवलकर था और उनका जन्म महाराष्ट्र के सोलापुर में 1932 में हुआ था. शशिकला ने सुजाता, आरती, अनुपमा, पत्थर और फूल, आई मिलन की बेला, गुमराह, वक्त, खूबसूरत, छोटे सरकार, जैसी सैंकड़ों फिल्मों में काम किया था और फिल्मों में उम्दा किस्म की सहायक अभिनेत्री के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.
अपने फिल्मी करियर के आखिरी सालों में शशिकला ने करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म कभी खुशी कभी गम में भी एक खास रोल निभाया था. इसके अलावा उन्होंने बादशाह, चोरी चोरी, परदेस जैसी फिल्मों में भी काम किया था. फिल्मों के अलावा शशिकला ने कई लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में भी मां और सास की भूमिकाओं में नजर आईं.
अभिनेत्री शशिकला के साथ कुछ फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने बताया कि शशिकला एक बेहद उम्दा किस्म की कलाकार थीं. उन्होंने फिल्मों में अभिनेत्री के तौर पर संजीदा किस्म के रोल किये, वैम्प की भूमिकाएं निभाईं और कॉमेडी भी की. सभी तरह रोल्स को वो आसानी से निभा ले जाती थीं. वे हरफनमौला किस्म की अदाकारा थीं और मैं उन्हें इसी रूप में याद करना चाहूंगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुंबई हाईकोर्ट की परमबीर सिंह की अर्जी पर फटकार, क्यों नहीं कराई एफआईआर, क्या कानून से ऊपर हो
मुंबई: ड्रग डीलर फारुख बटाटा का बेटा गिरफ्तार, करोड़ों की ड्रग्स, नोट गिनने की मशीन मिली
12 घंटे बाद भी नहीं बुझी मुंबई के अस्पताल में लगी आग, अब तक 10 मरीजों की मौत
Leave a Reply