देश में बेलगाम हुआ कोरोना संक्रमण: एक लाख के करीब पहुंचा नये संक्रमितों का आंकड़ा

देश में बेलगाम हुआ कोरोना संक्रमण: एक लाख के करीब पहुंचा नये संक्रमितों का आंकड़ा

प्रेषित समय :10:22:14 AM / Sun, Apr 4th, 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है. छह महीने बाद पहली बार रिकॉर्ड 93 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं. 24 मार्च से लगातार 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 93,249 नए कोरोना केस आए और 513 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 60,048 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 18 सितंबर को 93,337 केस आए थे.

एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी. देश में अब तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24 करोड़ 80 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए.

देश में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं और सबसे ज्यादा मौत भी यहीं हो रही है. महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 49,447 नए मामले सामने आए. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं. वहीं संक्रमण से और 277 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 55,656 पहुंच गई. राज्य में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29,53,523 हो गयी है.

मुंबई शहर में कोविड-19 के 9,108 नए मामले सामने आए जो एक दिन में सबसे अधिक हैं. महाराष्ट्र में कल 37,821 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस तरह कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 24,95,315 हो गई है. महाराष्ट्र में अभी 4,01,172 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.

देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 2 अप्रैल तक देशभर में 7 करोड़ 59 लाख 79 हजार 651 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 27 लाख 38 हजार 972 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.32 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 93 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 5 फीसदी से ज्यादा हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 5वां स्थान है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बंगाल विधानसभा चुनाव पर कोरोना का साया: 20 से अधिक पर्यवेक्षक पाये गये कोरोना पॉजिटिव

देश में कोरोना की दूसरी लहर का पीक अप्रैल मध्य तक, फिर केस कम होने लगेंगे, आईआईटी कानपुर का खुलासा

सिंगर आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल हुए कोरोना पॉजिटिव

आईपीएल पर कोविड-19 का साया, वानखेड़े स्टेडियम के 8 मैदानकर्मी कोरोना पॉजिटिव

देश में 195 दिन बाद टृूटा रिकार्ड, एक दिन में सामने आये 89 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस

जबलपुर में हुआ कोरोना विस्फोट, 205 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

यूपी सरकार का फैसला, पहली से बारहवीं तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद, बढ़ते कोरोना है कारण

Leave a Reply