चंद्रमा मन और मस्तिष्क संबंधी देता है, परेशानी, अशुभ स्थिति में आत्महत्या तक करने को मजबूर कर देता

चंद्रमा मन और मस्तिष्क संबंधी देता है, परेशानी, अशुभ स्थिति में आत्महत्या तक करने को मजबूर कर देता

प्रेषित समय :21:45:43 PM / Wed, Apr 7th, 2021

वेद में कहा गया है कि, चन्द्रमा मनसो जातश्चक्षोः सूर्यो अजायत: च्!
अर्थात चंद्रमा जातक के मन का स्वामी होता है, मन का स्वामी होने के कारण यदि जन्म कुंडली में चंद्रमा की स्थिति ठीक न हो या वह दोषपूर्ण स्थिति में हो तो, जातक को मन और मस्तिष्क से संबंधी परेशानियां होती हैं. चन्द्रमा मां का सूचक है और मन का कारक है, इसकी राशि कर्क होती हैं!

प्रत्येक जन्मपत्री में दो लग्न बनाये जाते हैं, एक जन्म लग्न और दूसरा चन्द्र लग्न, जन्म लग्न को देह समझा जाए तो चन्द्र लग्न मन है, बिना मन के देह का कोई अस्तित्व नहीं होता और बिना देह के मन का कोई स्थान नहीं है.

देह और मन हर प्राणी के लिए आवश्यक है, इसीलिये लग्न और चन्द्र दोनों की स्थिति देखना ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही महत्त्वपूर्ण है, सूर्य लग्न का अपना महत्व है, वह आत्मा की स्थिति को दर्शाता है, मन और देह दोनों का विनाश हो जाता है, परन्तु आत्मा अमर है.

ग्रहों में सबसे तेज है गति:-

चन्द्र ग्रहों में सबसे छोटा ग्रह है, परन्तु इसकी गति ग्रहों में सबसे अधिक है, शनि एक राशि को पार करने के लिए ढ़ाई वर्ष लेता है, बृहस्पति लगभग एक वर्ष, राहू लगभग 14 महीने और चन्द्रमा सवा दो दिन!

चन्द्रमा की तीव्र गति और इसके प्रभावशाली होने के कारण किस समय क्या घटना होगी, चन्द्र से ही पता चलता है, विंशोत्तरी दशा, योगिनी दशा, अष्टोतरी दशा आदि यह सभी दशाएं चन्द्र की गति से ही बनती है, चन्द्र जिस नक्षत्र के स्वामी से ही दशा का आरम्भ होता है.

निरंतर बदलती है ग्रहों की स्थिति:-

ग्रहों की स्थिति निरंतर हर समय बदलती रहती है, ग्रहों की बदलती स्थिति का प्रभाव विशेषकर चन्द्र कुंडली से ही देखा जाता है, जैसे शनि चलत में चन्द्र से तीसरे, छठे और ग्यारहवें भाव में हो तो शुभ फल देता है और दुसरे भावों में हानिकारक होता है, बृहस्पति चलत में चन्द्र लग्न से दूसरे, पांचवे, सातवें, नौवें और ग्यारहवें भाव में शुभ फल देता है और दूसरे भावों में इसका फल शुभ नहीं होता, इसी प्रकार सब ग्रहों का चलत में शुभ या अशुभ फल देखना के लिए चन्द्र लग्न ही देखा जाता है, कई योग ऐसे होते हैं तो चन्द्र की स्थिति से बनते हैं और उनका फल बहुत प्रभावित होता है !

सांस की नाडी और खून का कारक है चंद्र:-

चन्द्र सांस की नाड़ी और शरीर में खून का कारक है, चन्द्र की अशुभ स्थिति से व्यक्ति को दमा भी हो सकता है. दमे के लिए वास्तव में वायु की तीनों राशियां मिथुन, तुला और कुम्भ इन पर अशुभ ग्रहों की दृष्टि, राहु और केतु का चन्द्र संपर्क, बुध और चन्द्र की स्थिति यह सब देखने के पश्चात ही निर्णय लिया जा सकता है.

चन्द्र माता का कारक है, चन्द्र और सूर्य दोनों राजयोग के कारक होते हैं, इनकी स्थिति शुभ होने से अच्छे पद की प्राप्ति होती है, चन्द्र जब धनी बनाने पर आये तो इसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता.

अशुभ चंद्र देता है ये परेशानी:-

किसी भी कुंडली में चंद्र अशुभ होने पर माता को किसी भी प्रकार का कष्ट या स्वास्थ्य को खतरा होता है, दूध देने वाले पशु की मृत्यु हो जाती है, स्मरण शक्ति कमजोर हो जाती है, घर में पानी की कमी आ जाती है या नलकूप, कुएं आदि सूख जाते हैं , इसके प्रभाव से मानसिक तनाव, मन में घबराहट, मन में तरह तरह की शंका और सर्दी बनी रहती है. व्यक्ति के मन में आत्महत्या करने के विचार भी बार-बार आते रहते हैं !!

जिस प्रकार सूर्य का प्रभाव आत्मा पर पूरा पड़ता है, ठीक उसी प्रकार चन्द्रमा का भी मनुष्य पर प्रभाव पड़ता है. खगोलवेत्ता ज्योतिष काल से यह मानते आ रहे हैं कि, ग्रह व उपग्रह मानव जीवन पर पल-पल पर प्रभाव डालते हैं. जगत की भौतिक परिस्थिति पर भी चंद्रमा का प्रभाव होता है !

इन पर राज करता है चंद्र:-

जितने भी दूध वाले वृक्ष हैं सभी चन्द्र के कारण उत्पन्न हैं., चन्द्रमा बीज, औषधि, जल, मोती, दूध, अश्व और मन पर राज करता है, लोगों की बेचैनी और शांति का कारण भी चन्द्रमा है.

जाने क्या है, चंद्रमा के प्रभाव आपकी कुंडली में-
कुंडली में चंद्रमा की स्थिति और उस पर दूसरे ग्रहों के प्रभावों के आधार पर इस बात की गणना करना बहुत आसान हो जाता है कि, मनुष्य की मानसिक स्थिति कैसी रहेगी, अपने ज्योतिषीय अनुभव में कई बार यह देखा है, कि कुंडली में चंद्र का उच्च या नीच होना व्यक्ति के स्वभाव और स्वपरूप में साफ दिखाई देता है.

जन्म कुंडलियां जिनमें चंद्रमा के पीड़ित या नीच होने पर जातक को कई परेशानियां होती हैं !!

1- सिर दर्द व मस्तिष्क पीडा- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म कुंडली में अगर चंद्र 11, 12, 1,2 भाव में नीच का हो और पाप प्रभाव में हो, या सूर्य अथवा राहु के साथ हो तो मस्तिष्क पीड़ा रहती हैं.

2- डिप्रेशन या तनाव- चंद्र जन्म कुंडली में 6, 8, 12 स्थान में शनि के साथ हो , शनि का प्रभाव दीर्घ अवधी तक फल देने वाला माना जाता हैं, तथा चंद्र और शनि का मिलन उस घातक विष के समान प्रभाव रखने वाला होता हैं, जो धीरे धीरे करके मारता हैं, शनि नशें का कारक होता हैं, इन दोनों ग्रहो का अशुभ स्थान पर मिलन परिणाम डिप्रेशन व तनाव उत्पन्न करता हैं.

3- भय व घबराहट- चंद्र व चतुर्थ भाव का मालिक अष्टम स्थान में हो, लग्नेश निर्बल हो तथा चतुर्थ स्थान में मंगल,केतु, व्ययेश, तृतियेश तथा अष्टमेश में से किन्ही दो ग्रह या ज्यादा का प्रभाव चतुर्थ स्थान में हो तो इस भयानक दोष का प्रभाव व्यक्ति को दंश की तरह चुभता रहता हैं, चतुर्थ स्थान हमारी आत्मा या चित का प्रतिनिधित्व करता हैं, ऐसे में इस स्थान के पाप प्रभाव में होने पर उसका प्रभाव सीधे सीधे हमारे मन व आत्मा पर पडता हैं .

4- मिर्गी के दौरे-चंद्र राहु या केतु के साथ हो तथा लग्न में कोई वक्री ग्रह स्थित हो तो मिर्गी के दौरे पडते हैं.

5- पागलपन या बेहोशी- चतुर्थ भाव का मालिक तथा लग्नेश पीडित हो या पापी ग्रहो के प्रभाव में हो, चंद्रमा सूर्य के निकट हो तो पागलपन या मुर्छा के योग बनते हैं. इस योग में मन व बुद्धि को नियंत्रित करने वाले सभी कारक पीडित होते हैं , चंद्र, लग्न, व चतुर्थेश इन पर पापी प्रभाव का अर्थ हैं, व्यक्ति को मानसिक रोग होना, लग्न को सबसे शुभ स्थान माना गया हैं, परन्तु इस स्थान में किसी ग्रह के पाप प्रभाव में होने से उस ग्रह के कारक में हानी दोगुणे प्रभाव से होती हैं .

6- आत्महत्या के प्रयास अष्टमेश व लग्नेश वक्री या पाप प्रभाव में हो तथा चंद्र के तृतिय स्थान में होने से व्यक्ति बार-बार अपने को हानि पहुंचाने की कोशिश करता हैं या फिर तृतियेश व लग्नेश शत्रु ग्रह हो, अष्टम स्थान में चंद अष्टथमेश के साथ होतो जन्म कुंडली में आत्म हत्या के योग बनते हैं , कुछ ऐसे ही योग हिटलर की पत्रिका में भी थे जिनकी वजह से उसने आत्मदाह किया.

कुंडली के बारह भावों में चंद्रमा का फल:-

1. पहले लग्न में चंद्रमा हो तो जातक बलवान, ऐश्वर्यशाली, सुखी, व्यवसायी, गायन वाद्य प्रिय एवं स्थूल शरीर का होता है.

2. दूसरे भाव में चंद्रमा हो तो जातक मधुरभाषी, सुंदर, भोगी, परदेशवासी, सहनशील एवं शांति प्रिय होता है.

3. तीसरे भाव में अगर चंद्रमा हो तो जातक पराक्रम से धन प्राप्ति, धार्मिक, यशस्वी, प्रसन्न, आस्तिक व मधुरभाषी होता है.

4. चौथे भाव में हो तो जातक दानी, मानी, सुखी, उदार, रोग रहित, विवाह के पश्चात कन्या संततिवान, सदाचारी, सट्टे से धन कमाने वाला एवं क्षमाशील होता है.

5. लग्न के पांचवें भाव में चंद्र हो तो जातक शुद्ध बुद्धि, चंचल, सदाचारी, क्षमावान तथा शौकीन होता है.

6. लग्न के छठे भाव में चंद्रमा होने से जातक कफ रोगी, नेत्र रोगी, अल्पायु, आसक्त, व्ययी होता है.

7. चंद्रमा सातवें स्थान में होने से जातक सभ्य, धैर्यवान, नेता, विचारक, प्रवासी, जलयात्रा करने वाला, अभिमानी, व्यापारी, वकील एवं स्फूर्तिवान होता है.

8. आठवें भाव में चंद्रमा होने से जातक विकारग्रस्त, कामी, व्यापार से लाभ वाला, वाचाल, स्वाभिमानी, बंधन से दुखी होने वाला एवं ईर्ष्यालु होता है.

9. नौंवे भाव में चंद्रमा होने से जातक संतति, संपत्तिवान, धर्मात्मा, कार्यशील, प्रवास प्रिय, न्यायी, विद्वान एवं साहसी होता है.

10. दसवें भाव में चंद्रमा होने से जातक कार्यकुशल, दयालु, निर्मल बुद्धि, व्यापारी, यशस्वी, संतोषी एवं लोकहितैषी होता है.

11. लग्न के ग्यारहवें भाव में चंद्रमा होने से जातक चंचल बुद्धि, गुणी, संतति एवं संपत्ति से युक्त, यशस्वी, दीर्घायु, परदेशप्रिय एवं राज्यकार्य में दक्ष होता है.

12. लग्न के बारहवें भाव में चंद्रमा होने से जातक नेत्र रोगी, कफ रोगी, क्रोधी, एकांत प्रिय, चिंतनशील, मृदुभाषी एवं अधिक व्यय करने वाला होता है.

ख़राब/दूषित चंद्र के दोष का ऐसे करें निवारण:-

प्रथम भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय:-

1:- वट बृक्ष की जड़ में पानी डालें.

2:- चारपाई के चारो पायो पर चांदी की कीले लगाएं.

3:-शरीर पर चांदी धारण करें.

4:-व्यक्ति को देर रात्रि तक नहीं जागना चाहिए. रात्रि के समय घूमने-फिरने तथा यात्रा से बचना चाहिए.

5:-पूर्णिमा के दिन शिव जी को खीर का भोग लगाएं.

द्वितीय भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय-

1:- मकान की नींव में चांदी दबाएं.

2:- माता का आशीर्वाद लें.

तृतीय भाव में स्थित चन्द्रमा का उपाय-

1:- चांदी का कडा धारण करें.

2: पानी ,दूध, चावल का दान करे़ं.

चतुर्थ भाव में स्थित चन्द्रमा का उपाय-

1:- चांदी, चावल व दूध का कारोबार न करें.

2:- माता से चांदी लेकर अपने पास रखे व माता से आशीर्वाद लें.

3:-घर में किसी भी स्थान पर पानी का जमाव न होनें पाए.

पंचम भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय-

1:- ब्रह्मचर्य का पालन करें.

2:- बेईमानी और लालच ना करें, झूठ बोलने से परहेज करें.

3:-11 सोमवार नियमित रूप से 9 कन्याओं को खीर का प्रसाद दें.

4:- सोमवार को सफेद कपडे में चावल, मिश्री बांधकर बहते पानी में प्रवाहित करें.

छठे भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय-

1:- श्मशान में पानी की टंकी या हैंडपंप लगवाएं.

2:- चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें.

3:- रात के समय दूध ना पीयें.

4:- माता-सास की सेवा करें.

सप्तम भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय-

1:- पानी और दूध का व्यापार न करें.

2:- माता को दुख ना पहुचाएं.

अष्टम भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय-

1) श्मशान के नल से पानी लाकर घर मे रखें.

2) छल-कपट से परहेज करें.

3) बडे़-बूढो का आशीर्वाद लेते रहें.

4) श्राद्ध पर्व मनाते रहे.

5) कुएं के उपर मकान न बनाएं.

6) मन्दिर में चने की दाल चढाएं.

7) व्यभिचार से दूर रहे.

नवम भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय-

1:- धर्म स्थान में दूध और चावल का दान करें.

2:- मन्दिर में दर्शन करने हर रोज जाएं.

3:-बुजुर्ग स्त्रियों से आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए.

दशम भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय-

1:- रात के समय दूध का सेवन न करें.

2:- मुफ्त में दवाई बांटें.

3:- समुद्र, वर्षा या नदी का पानी घर में रखें.

एकादश भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय-

1:- भैरव मंदिर में दूध चढाएं.

2:- सोने की सलाई गरम करके उसको दूध में ठंडा करके उस दूध को पिएं.

3:- दूध का दान करें.

द्वादश भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय-

1:- वर्षा का पानी घर में रखें.

2:- धर्म स्थान या मंदिर में नियमित सर झुकाए.

क्या करें,क्या न करें :----

ज्योतिषशास्त्र में जो उपाय बताए गये हैं, उसके अनुसार चन्द्रमा कमज़ोर अथवा पीड़ित होने पर व्यक्ति को रात्रि में दूध नहीं पीना चाहिए. सफ़ेद वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए और चन्द्रमा से सम्बन्धित रत्न नहीं पहनना चाहिए.
जब चन्द्र की दशा में अशुभ फल प्राप्त हो तो चन्द्रमा के मन्त्रों का जाप करें या कराएं :-

चन्द्रमा का बीज मंत्र है :- ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम:(जप संख्या 11000)

चन्द्रमा का वैदिक मंत्र है :-
ॐ दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णवसम्भवम . भाशिनं भवतया भाम्भार्मुकुट्भुशणम..

कैसे लगता है चंद्र दोष, यह हैं उपाय:-

कई बार आप अपने जीवन में ऐसा महसूस करते हैं कि, आपके साथ कुछ अशुभ हो रहा है, मसलन आपकी आमदनी का जरिया एकाएक छिन जाता है, या फिर पानी सबंधी दिक्कतें आपको झेलनी पड़ रही हैं, आप अनिष्ट की शंकाओं से घिरे रहते हैं, मन में घबराहट, एक अंजाना भय आपको सताता रहता है, आपकी यादाश्त भी बहुत कमजोर हो जाती है, यहां तक हो सकता है, आपके मन में दुनिया छोड़ने तक विचार आते हों.

क्या आप जानते हैं, आपके साथ ऐसा क्यों होता है ?

ज्योतिषशास्त्र के नज़रिये से देखा जाये तो इन सबका कारक आपका मन होता है और मन चंद्रमा से प्रभावित होता है, यदि आपके साथ ऐसा कुछ घट रहा है, तो समझ लीजिये की आपका चंद्रमा कमजोर है या फिर आप चंद्र दोष का शिकार हैं !

यह हैं चंद्र दोष से बचने के उपाय:-

चंद्र दोष से जाने अंजाने में हर कोई किसी न किसी रुप में पीड़ित हो ही जाता है, और पीड़ित होने के बाद से ही जातक के जीवन में उथल-पुथल मचने लगती है, वह आशंकित रहने लगता है, भयभीत हो जाता है, लगातार हो रही हानियों से तनावग्रस्त हो जाता है, यहां तक पारिवारिक जीवन भी असंतोष से भरने लगता है, कई बार तो जीवन साथी के साथ मतभेद इतने बढ़ जाते हैं कि अलगाव की स्थिति पैदा हो जाती है. इसलिये चंद्र दोष से बचाव के उपाय जरुर करने चाहिए.

भगवान शिव का करें जाप:-

चंद्र दोष से बचाव के लिये पीड़ित को चंद्रमा के अधिदेवता भगवान शिवशंकर की पूजा करनी चाहिए, साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का जाप व शिव कवच का पाठ भी चंद्र दोष को कम करने में सहायक होता है !

इनके अलावा चंद्रमा का प्रत्याधिदेवता जल को माना गया है, और जल तत्व के स्वामी भगवान श्री गणेश हैं, इसलिये माना जाता है कि, गणेशोपासना से भी चंद्र दोष दूर होता है, विशेषकर तब जब चंद्रमा के साथ केतु युक्ति कर रहा हो.
इनके अलावा दुर्गा सप्तशती का पाठ, गौरी, काली, ललिता और भैरव की उपासना से भी राहत मिलती है, लेकिन कोई भी पूजा तभी फलदायी होती है, जब उसे विधिवत रूप से किया जाये और पूजा को विधिवत रूप से करने के लिए विद्वान आचार्यों का मार्गदर्शन जरूरी है.

सोमवार को अपनाएं ये उपाय:-

चूंकि चंद्र का दिन सोमवार होता है साथ ही यह भगवान शिव का भी दिन है, अत: इस दिन कुछ खास उपायों को अपनाकर भी चंद्र के दोष को कम या सीमित किया जा सकता है.
1. सोमवार की पूर्णमासी को शाम के समय चंद्र को अग्र देने से भी चंद्र को मजबूत बनाने के अलावा उसके दोष में कमी लाई जा सकती है.
2. हर सोमवार को भगवान शिव के मंदिर में चंदन व जल चढाना भी चंद्र दोषों से मुक्ति में मदद करता है.
3. हर सोमवार को भगवान शिव की आरती भी चंद्र के दोष को सीमित करती है.
4. कुछ मामलों में सोमवार को सफेद वस्तु का दान या सफेद वस्त्रों को धारण करना भी चंद्र को मजबूत करने के साथ ही दोषों से मुक्ति दिलाने में सहायक होता है.

किसी भी प्रकार की ज्योतिषीय सलाह के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें:- 9131366453

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 10 अप्रैल, 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से अप्रैल 2021 का मासिक राशिफल

ज्योतिष से जुड़े ये आसान उपाय... हटा सकते हैं जन्म कुंडली से दुर्घटना के योग

जानिए पति-पत्नी लड़ाई झगडे का ज्योतिषीय कारण

Leave a Reply