भारत से बातचीत करने बेकरार पाकिस्तान, जल्द हो सकती है पीएम मोदी-इमरान की मुलाकात

भारत से बातचीत करने बेकरार पाकिस्तान, जल्द हो सकती है पीएम मोदी-इमरान की मुलाकात

प्रेषित समय :16:19:11 PM / Wed, Apr 7th, 2021

नई दिल्ली.भारत के साथ शांति वार्ता को लेकर पाकिस्तान के आर्मी चीफ जरनल कमर जावेद बाजवा बेचैन हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की शुरुआत पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा की वजह से हो रही है. उनके प्रयासों की वजह से दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की अगले 12 महीने के भीतर मुलाकात हो सकती है. ऐसा दावा ब्रिटेश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने अपने उन सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है जो इस बारे में भलीभांति से वाकिफ हैं.

अखबार ने रिपोर्ट में कहा कि पाकिस्तान आर्मी चीफ संयुक्त अरब अमीरात इसके पीछे काम कर रहा है, ऐसा खाका बनाया है, ताकि दुनिया के सबसे खतरनाक संघर्षों में से एक इस तनाव को खत्म किया जा सके. यह कदम भारत में हुए आतंकी हमले के करीब दो साल बाद उठाए जा रहे हैं, जब दक्षिण एशिया के दो देश भारत-पाकिस्तान लड़ाई के मुहाने पर आ गए थे.

अखबार ने कहा कि जनरल कमर जावेद बावजा ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से कहा कि वे कश्मीर में लड़ाई रोकने का ऐलान करे, जो पिछले कई दशकों से भारत और पाकिस्तान के बाद संघर्ष का मैदान रहा है. दो परमाणु संपन्न देशों के बीच लंबे समय तक शांतिपूर्ण बातचीत एशिया के सामरिक भविष्य को तय करेगा. अखबार ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच यह पहल ऐसे वक्त पर की जा रही है जब भारत और पाकिस्तान कोरोना महामारी से अपनी अर्थव्यवस्था को संभालने में लगे हैं जबकि भारत-चीन सीमा पर तनाव है.

अखबार ने आगे कहा कि ताजा पहल पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा की तरफ से जनवरी में की गई, जिसका समर्थन यूएई के शासक मोहम्मद बिन जायद-अलय नायन और उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर शेख तहनून बिन जायल अल-नायन ने किया. उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच शुरुआत 25 फरवरी को युद्धविराम से हुआ है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच अगला कदम सीमा व्यापार शुरू करने, कोरोना को लेकर सहयोग पर होगा. अगर यह सफल रहता है तो अगले 12 महीने में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बीच मुलाकात हो सकती है. पूरे मामले से वाकिफ सूत्र ने बताया कि पीछे से बातचीत चल रही हैं. उन्होंने कहा- सीनियर स्तर पर वार्ता हो रही है, ताकि संभावित पीएम मोदी और इमरान खान की बैठक को लेकर संभावित तैयारी की जाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीनी के लिए तरस रही पाकिस्तानी जनता, संकट में कपड़ा उद्योग, इमरान ने भारत संग व्यापार को दी मंजूरी

पाकिस्तान : इमरान खान ने किया बड़ा बदलाव, हफीज शेख को हटाकर हम्माद अजहर को बनाया नया वित्त मंत्री

इमरान सरकार ने पिछले दो दिनों में लिया 130 अरब का नया लोन, पाकिस्तानियों पर बढ़ा कर्ज का बोझ

पीएम मोदी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के लिए किया ट्वीट, कहा- कोरोना से जल्दी ठीक हों

पाक के पीएम इमरान खान भी आए कोरोना की चपेट में, 2 दिन पहले ही लगवाई थी वैक्सीन

इमरान खान के बदले सुर, बढ़ाया भारत की तरफ दोस्ती का हाथ, कही ये बात

Leave a Reply