वास्तु शास्त्र में अशोक का पेड़ बहुत ही शुभ और लाभकारी माना गया है. इसे घर में लगाने से कई प्रकार के लाभ मिलते हैं. अशोक का पेड़ सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. इसे घर के बाहर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवेश नहीं हो पाता है. अशोक का पेड़ घर की उत्तर दिशा में लगाना ज्यादा अच्छा माना जाता है. आइये जानते हैं कि कैसे अशोक का पेड़ घर में लगाने से लाभ मिलता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार अशोक का पेड़ लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है.
वास्तु के अनुसार अशोक का पेड़ घर की उत्तर दिशा में लगाना चाहिए उससे हर वक्त सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
अशोक का पेड़ लगाने से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है और घर में किसी को अकाल मृत्यु का शिकार नहीं होना पड़ता.
घर के बाहर अशोक का पेड़ लगाने से घर के प्रत्येक सदस्यों की शारीरिक और मानसिक ऊर्जा में भी वृद्धि होती है.
इससे परिवार के लोगों को मानसिक तनाव के कारण पैदा होने वाली मुसीबतें परेशान नहीं करती हैं और लाभ पहुँचता है.
घर की महिलाओं द्वारा नियमित रूप से अशोक के पेड़ को पानी दिया जाना चाहिए इससे उनका वैवाहिक जीवन अच्छा रहता है.
अशोक का पेड़ घर के बाहर लगाने से सामाजिक मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है.
अशोक के पत्तों को धागे में पिरोकर घर के मुख्य गेट पर लगाने से नेगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश नहीं करती है.
पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए अशोक का पेड़ लाभकारी माना जाता है. इसके नीचे बैठकर पढ़ने से बच्चों का दिमाग तेज़ होता है.
अशोक का पेड़ घर के बाहर लगाने से उत्पन्न होने वाली सकारात्मक ऊर्जा के कारण धन प्राप्ति का मार्ग भी प्रबल होता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ग्रहों का घर के वास्तु पर कितना असर, किस हिस्से में कौन सी चीज रखना शुभ
वास्तु के हिसाब से चन्दमा का महत्व
नॉर्थ-ईस्ट कॉर्नर में मिट्टी से संबंधित चीज़ें रखने से वास्तु दोष दूर होते
शालिग्राम का रोज पूजन करने से वास्तु दोष और बाधाएं अपने आप समाप्त हो जाती
उत्तर-दक्षिण भाषा-सेतु के वास्तुकार : मोटूरि सत्यनारायण
वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में कैसे रखें कुछ अप्लायंसेज़
वास्तु शास्त्र के अनुसार डाइनिंग एरिया व सीढ़ियों की फ्लोरिंग कैसा हो ?
वास्तु के अनुसार ऐसे करें पितृ दोष निवारण
वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीज़ों को तो पर्स से बाहर ही कर देना चाहिए
Leave a Reply