एमपी-छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, धरती कांपी, हड़कम्प

एमपी-छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, धरती कांपी, हड़कम्प

प्रेषित समय :14:58:32 PM / Sun, Apr 11th, 2021

शहडोल/बिलासपुर.  मध्य  प्रदेश के शहडोल में आज रविवार की दोपहर भूकम्प के झटके महसूस किये गये, जबकि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शनिवार की रात 12 बजकर 52 मिनट पर पांच सेकंड तक धरती हिली. बिलासपुर संभाग से लगे जिलों में इसका असर देखा गया. कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ और बैकुंठपुर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं.

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भूंकप आने के बाद लोगों में हडकंप मच गया है. भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है. कोरिया व अनूपपुर सहित मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा में झटके महसूस हुए. इसका केंद्र क्या था पता नहीं चल सका पर झटके इतने तेज थे कि घरों पर बैठे लोगों को साफ तौर पर महसूस हुए हैं. झटके लगभग पांच सेकंड के लिए महसूस किए गए हैं. किसी भी प्रकार की जनधन की हानि की खबर नहीं है.

मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल शहडोल जिले में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि ये झटके अधिक तीव्रता के नहीं थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 रही. जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके से लोग घरों से बाहर निकल आए.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, मध्य प्रदेश के शहडोल में भूकंप के झटके दोपहर 12 बजकर 53 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र कहां था, इसके बारे में अभी तक केंद्र की ओर से किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है. भूकंप के झटकों की वजह से अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. हालांकि शहडोल और आसपास के इलाको में भूकंप के झटके महसूस होने के साथ ही लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप से बचने के लिए लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ चले गए.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश से पहले बीते दिनों उत्तर भारत और पूर्वोत्तर के कई प्रदेशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और सिक्किम जैसे प्रदेशों में पिछले हफ्ते भूकंप आया था. हालांकि इन राज्यों में भी भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी, इस वजह से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. बिहार के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किए, लेकिन वहां से भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. बंगाल से सटे इलाकों में भूकंप के झटकों से मामूली क्षति की सूचना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: बिलासपुर से दिल्ली के लिए 1 मार्च से शुरू होगी वायुसेवा, यह है फ्लाइट की टाइमिंग

कोरोना का असर: 15 अप्रैल तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच नहीं चलेंगी बसें

मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर हुए अस्पताल फुल, भोपाल, ग्वालियर में हालात बिगड़े, जबलपुर में कोरोना हर दिन बना रहा नया रिकार्ड

Leave a Reply