ग्वालियर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखे हुए मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने दोनों प्रदेशों के बीच आने-जाने वाली बसों पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी है. इसके पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने की बात कही थी.
बुधवार को जारी हुए परिवहन विभाग के इस आदेश में 7 से 15 अप्रैल तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच सभी बसों पर रोक लगाने को कहा गया है. आदेश में लिखा गया है कि यह निर्णय कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनता की भलाई में लिया गया है.
इससे पहले महाराष्ट्र में बढ़ते संक्रमण को देखे हुए मध्य प्रदेश की महाराष्ट्र से लगी सीमाएं सील कर दी गई हैं. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 9 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष मार्च के बाद अब फिर इस तरह की स्थिति बन गई है. कोरोना संक्रमण से वहां 53 मौते एक ही दिन में दर्ज की गई हैं, जिनमें 26 मौतें अकेले रायपुर में हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 52,445 पहुंच गई है. वहां 14 जिलों में संक्रमितों की संख्या 200 से अधिक है. ऐसे में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच लोगों के आने-जाने पर रोक लगाने के लिए बसें बंद की गई हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश में दूसरी बार 1 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 8.30 लाख हुये एक्टिव केस
कोरोना संकटः चुनावजीवियों के राजनीतिक प्रेम का परिणाम आज देश भुगत रहा है!
जबलपुर में अब नगर निगम कमिश्रर भी कोरोना पाजिटिव हुए
किसान आंदोलन, शादियां और चुनाव बने कोरोना बढऩे की वजह: केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
किसान आंदोलन, शादियां और चुनाव बने कोरोना बढऩे की वजह: केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
कोरोना काल में भी अब हज यात्रा कर सकेंगे जायरीन, इन लोगों को मिली रियायत
कोरोना से दहशत, श्रमिकों का पलायन शुरू, मुंबई व पुणे से चलेंगी विशेष ट्रेनें
IPL: बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण घर नहीं जा पायेगा वानखेड़े स्टेडियम का ग्राउंड स्टाफ
Leave a Reply