यांगून. म्यांमार में सुरक्षाबलों ने सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कम से कम 82 लोकतंत्र समर्थकों को मार डाला. मारे गए प्रदर्शनकारियों की संख्या पर नजर रखने वाले एक संगठन और स्थानीय मीडिया की खबरों में यह दावा किया गया है.
बागो शहर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में शुक्रवार को 82 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई. इससे पहले 14 मार्च को यांगून में 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे. यांगून से बागो करीब 100 किलोमीटर दूर है. एसोसिएडेट प्रेस स्वतंत्र रूप से मौत के इन आंकड़ों की पुष्टि करने में असमर्थ है.
असिस्टेंस असोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स द्वारा संकलित शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक मरने वालों की संख्या 82 है. यह संगठन मरने वालों और गिरफ्तार लोगों की दैनिक संख्या जारी करता है. ये आंकड़े काफी व्यापक रूप से विश्वसनीय माने जाते हैं क्योंकि मौत के नए मामलों को तब तक शामिल नहीं किया जाता, जब तक उनकी पुष्टि नहीं हो जाती और उनका विवरण वेबसाइट पर नहीं दे दिया जाता.
संगठन ने शनिवार की रिपोर्ट में कहा कि उसे बागो में मरने वालों की संख्या के और बढऩे की आशंका है, क्योंकि और मामलों का सत्यापन किया जाना बाकी है. ऑनलाइन समाचार वेबसाइट म्यांमार नाऊ ने भी 82 लोगों के मारे जाने की खबर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-म्यांमार में सुरक्षा बलों की फायरिंग में, 50 लोगों के मरने की आशंका
तिरुपति मंदिर से चीन के लिये की जा रही है बालों की तस्करी, म्यांमार बार्डर पर पकड़ाया तस्कर
म्यांमार: सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 10 प्रदर्शनकारियों की मौत, आंग सान सू की के खिलाफ नए आरोप
म्यांमार में सेना के निशाने पर मीडिया, पांच कंपनियों के लाइसेंस रद्द
म्यांमार : तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सेना की कार्रवाई में 18 की मौत, बिगड़े हालात
मलेशियाई अदालत ने 1,200 म्यांमार प्रवासियों के निर्वासन पर लगायी रोक
Leave a Reply