चुनाव आयोग के बैन के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना शुरू: रात 8 बजे के बाद करेंगी दो सभायें

चुनाव आयोग के बैन के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना शुरू: रात 8 बजे के बाद करेंगी दो सभायें

प्रेषित समय :13:22:52 PM / Tue, Apr 13th, 2021

कोलकाता. चुनाव आयोग के बैन के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना शुरू हो गया है. चुनाव आयोग के निर्देशों का सांकेतिक विरोध जताने के लिए ममता बनर्जी ने गले में काले रंग की चादर लपेट रखी है. धरना के दौरान ममता बनर्जी ने काले कलर का मास्क भी पहना है.

गौरतलब है कि विवादित बयान देने के कारण चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटों के लिए रोक लगा दी है. ये रोक सोमवार शाम 8 बजे से लेकर आज शाम 8 बजे तक जारी रहेगा.

चुनाव आयोग की ओर से ममता बनर्जी पर कार्रवाई उस बयान को लेकर हुई है जिसमें उन्होंने हिंदू-मुस्लिम का जिक्र किया था. बीजेपी ने उनके खिलाफ शिकायत की थी कि वह सांप्रदायिकता को आधार बनाकर वोट मांग रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बयान को लेकर चुनाव आयोग से ममता बनर्जी की शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया था कि निर्वाचन आयोग के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक फैसले के विरोध में मैं मंगलवार दिन में 12 बजे से गांधी मूर्ति, कोलकाता में धरने पर बैठूंगी. केंद्रीय बलों के खिलाफ ममता की टिप्पणी और कथित तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय से एकजुट होकर तृणमूल के पक्ष में वोट करने वाले बयान के बाद निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर सोमवार रात 8 बजे से मंगलवार रात 8 बजे तक उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दिया है. इससे ममता भड़की हुई हैं. वहीं धरने के बाद रात आठ बजे के बाद ममता दो सभा भी करेंगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चुनाव आयोग ने किसी भी नेता के कूच बिहार जाने पर लगाई रोक, ममता बनर्जी ने किया था जाने का ऐलान

प्रदीप द्विवेदीः कुर्सी इनकी जरूरत! कोरोना से निपटना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी?

चुनाव आयोग का ममता बनर्जी को जवाब: सही नहीं है नंदीग्राम के बूथ पर धांधली का आरोप

BJP कैंडिडेट की गाड़ी में मिली EVM? प्रियंका गांधी ने वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

ममता बैनर्जी का बड़ा आरोप: बोली- चुनाव आयोग बना बीजेपी का प्रवक्ता, एक शब्द बोलूंगी तो पूरा बंगाल उठ खड़ा होगा

चुनाव आयोग के आदेश पर बंगाल के चुनाव आब्जर्वर आईएएस एनपी पांडेय को योगी सरकार ने किया सस्पेंड

चुनाव आयोग ने मतदान के दिन से 72 घंटे पहले चुनावी निर्वाचन क्षेत्रों में बाइक रैलियों पर लगाई रोक

Leave a Reply