चुनाव आयोग का ममता बनर्जी को जवाब: सही नहीं है नंदीग्राम के बूथ पर धांधली का आरोप

चुनाव आयोग का ममता बनर्जी को जवाब: सही नहीं है नंदीग्राम के बूथ पर धांधली का आरोप

प्रेषित समय :13:38:06 PM / Sun, Apr 4th, 2021

नई दिल्ली. ममता बनर्जी ने मतदान के दिन नंदीग्राम में बूथ पर धांधली की शिकायत के बाद अब केंद्रीय चुनाव आयोग ने टीएमसी प्रमुख को जवाब दिया है. आयोग ने कहा है कि ममता बनर्जी ने जो आरोप लगाए थे उनमें कोई सत्यता नहीं पाई गई है. चुनाव आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि बीएसएफ जवानों नेपोलियन के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी की इसका भी कोई सबूत नहीं मिला. इस दौरान ना ही कोई बाहरी व्यक्ति पोलिंग बूथ के अंदर गया.

आयोग ने कहा कि पोलिंग बूथ के अंदर मौजूद अधिकारियों की रिपोर्ट के मुताबिक भी ना तो कोई गुंडा और ना ही कोई हथियार लिया हुआ शख्स पोलिंग बूथ के अंदर पहुंचा. इस दौरान कहीं कोई चिंता भी नहीं हुई और ना ही किसी तरह से वोटिंग रुकी थी. ममता बनर्जी की मौजूदगी के दौरान उनके पक्ष और विपक्ष में नारेबाजी जरूर हुई, लेकिन उसका असर है वोटिंग पर नहीं पड़ा था.

केंद्रीय चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी से चुनाव आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि उन्होंने हाथ से लिखकर जो शिकायत दी है वह पूरी तरह से गलत है, क्योंकि ऐसा कोई भी सबूत सामने नहीं आया है. यह दुख की बात है कि इस तरीके का माहौल बनाया जा रहा है और वह भी मौजूदा मुख्यमंत्री के द्वारा. मुख्यमंत्री को भी समझना चाहिए कि इस तरीके की घटनाएं प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब कर सकती है और यह सब तब हो रहा है जब पश्चिम बंगाल में चुनाव चल रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पथराव, पत्थरबाजी में कई पत्रकार भी हुये घायल

दिनभर नंदीग्राम के संग्राम में डटी रहेंगी ममता, 37% के पार पहुंचा मतदान

बंगाल चुनाव: आज शाम थम जायेगा दूसरे चरण के मतदान का चुनाव प्रचार, नंदीग्राम पर सबकी नजर

नंदीग्राम में ममता बनर्जी के साथ जो हुआ वो एक हादसा था, हमला नहीं : चुनाव आयोग

नंदीग्राम हादसा: शुरुआती जांच में हुआ खुलासा, हमला नहीं संभवत: दुर्घटना में घायल हुईं ममता बनर्जी

बंगाल चुनाव: शिव मंदिर में जलाभिषेक के बाद ममता बैनर्जी ने नंदीग्राम में भरा नामांकन

Leave a Reply