नई दिल्ली. देश में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या रोज रिकॉर्ड तोड़ रही है. आज देश में पहली बार सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 217,353 नए कोरोना केस आए और 1185 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 1,18,302 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
देश में अब तक कोरोना संक्रमण के एक करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1 लाख 74 हजार 308 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक एक करोड़ 25 लाख 47 हजार 866 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. देश में फिरहाल 15 लाख 69 हजार 743 एक्टिव केस हैं.
महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 61,695 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 36,39,855 पर पहुंच गई. जबकि इस महामारी से 349 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 59,153 हो गई है. कोविड-19 के एक दिन में सामने आए नए मामलों का अब तक का यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 11 अप्रैल को 63,294 मामले दर्ज किए गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभिमनोजः कोरोना आफतकाल या चुनाव उत्सव, किस पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है?
पश्चिम बंगाल में कोरोना दिशा-निर्देश पर चर्चा? घोड़े निकलने के बाद तबेले पर ताले!
एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान का बेटा भी कोरोना पाजिटिव..!
देश में भयावह हुआ कोरोना: एक दिन में 2 लाख के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
अभिमनोजः चुनावी नतीजे चौंकाने वाले हों न हों, कोरोना के नतीजे जरूर चौंकाएंगे?
Leave a Reply