नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हराम के हमले में मारे गए 18 लोग, 21 घायल

नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हराम के हमले में मारे गए 18 लोग, 21 घायल

प्रेषित समय :17:02:06 PM / Sat, Apr 17th, 2021

अबूजा. आतंकी समूह बोको हराम के सदस्यों ने इस सप्ताह की शुरुआत में नाइजीरिया के पूर्वोत्तर शहर दमसाक पर हमला किया, जिसमें 18 लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए. एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्नो राज्य के गवर्नर बाबागाना उमरा

जुलुम ने शुक्रवार को पत्रकारों से हमले की पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी. जुलुम ने कहा, संयुक्त राष्ट्र मानवीय केंद्र, निजी आवासीय घर, एक पुलिस स्टेशन, एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षतिग्रस्त हुई चीजों में शामिल है. उन्होंने कहा कि नुकसान का जायजा लेने और शहर में आतंकवाद रोधी अभियानों में शामिल सुरक्षा अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए उन्होंने दमसाक का दौरा किया. बोको हराम 2009 से पूर्वोत्तर नाइजीरिया में एक इस्लामवादी राज्य स्थापित करने की कोशिश कर रहा है.

बोको हराम इस्लाम के जिस विचारधारा का समर्थक है, उसमें मुसलमानों को वोटिंग और धर्मनिरपेक्ष होने की सख्त मनाही है. यह पूरे विश्व में शरिया कानून लागू करने की बात कहता है. इसके संस्थापक मौलवी मोहम्मद युसुफ ने एक मस्जिद का भी निर्माण करवाया, जो इन दिनों जिहादी भर्ती का बड़ा केंद्र बनकर उभरा है. यह संगठन बच्चों को मानव बम बनाकर हमलों को अंजाम देता है.

पिछले साल नाइजीरिया में बोको हराम ने खेतों में काम करने वाले 43 मजदूरों की निर्मम हत्या कर दी थी और 6 को घायल कर दिया था. नाइजीरिया के मैदूगुरी में इस घटना को अंजाम दिया था. इस बारे में जिहादी-विरोधी सूत्रों ने जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि बेहद क्रूर हमले में इन मजदूरों को पहले बांधा गया और फिर उनके गले काट दिए गए. साल 2009 के बाद से करीब 36 हजार लोगों की जिहादी विवाद में जान जा चुकी है और 20 लाख से ज्यादा विस्थापित हो चुके हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीन ने तिब्बत सीमा के पास विश्व के सबसे ऊंचे रडार स्थल पर खोला 5जी सिग्नल बेस

विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश पर लगी पूरी तरह से रोक, मंगला आरती की बुकिंग भी बंद

विश्व स्वास्थ्य दिवस: पीएम मोदी ने प्रकट किया स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले लोगों के प्रति आभार

Leave a Reply