नई दिल्ली. आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है. हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन सात अप्रैल को यह दिन मनाता है. इस दिन का मकसद पूरी दुनिया के लोगों को सेहत के प्रति सचेत करना और बताना है कि स्वास्थ्य ही सबकुछ है. इस मौके पर पीएम मोदी ने स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले लोगों के प्रति आभार प्रकट किया है. साथ ही देशवासियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है.
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस उन सभी लोगों की प्रशंसा करने का दिन है जो हमारे ग्रह को स्वस्थ रखने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. स्वास्थ्य सेवा में रिसचज़् और इनोवेशन के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का भी दिन है. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हमें कोविड-19 से लडऩे पर ध्यान रखना चाहिए, जिसमें मास्क पहनना, नियमित रूप से हाथ धोना और अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना शामिल है. फिट रहने के लिए सभी संभव कदम उठाएं.
उन्होंने आगे लिखा कि भारत सरकार ने आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जनधन योजना सहित कई उपाय कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके. भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी चला रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी ने की माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट की तारीफ
केजरीवाल की पीएम मोदी को चिट्ठी, सभी को लगे कोरोना वैक्सीन, खत्म की जाए उम्र की सीमा
भाजपा के स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी, हमारी सरकार ने नए भारत के विकास का खाका किया तैयार
सेक्यूलरिज्म और कम्यूनिज्म के इस खेल ने देश को काफी नुकसान पहुंचाया: पीएम मोदी
पीएम इमरान खान ने मारी पलटी: भारत से कपास व चीनी के आयात को मंजूरी देने से किया इनकार
Leave a Reply