आरटीजीएस सेवाएं फिर शुरू, समय से पहले पूरा हुआ तकनीकी अपग्रेड : आरबीआई

आरटीजीएस सेवाएं फिर शुरू, समय से पहले पूरा हुआ तकनीकी अपग्रेड : आरबीआई

प्रेषित समय :16:31:45 PM / Sun, Apr 18th, 2021

नई दिल्ली. बैंकिंग सेवाओं के ग्राहकों के लिए राहत की खबर है. शनिवार रात 12 बजे बंद हुईं आरटीजीएस सेवाएं एक बार फिर शुरू हो गई हैं. रिजर्व बैंक के द्वारा ट्वीट से दी गई जानकारी के मुताबिक तकनीकी अपग्रेड को समय से पहले पूरा कर लिया गया है.

आरबीआई के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सेवाएं 11.45 से शुरू कर दी गईं. इससे पहले सेवाओं के 2 बजे से शुरू किए जाने का समय दिया गया था.

क्यों बंद रहीं सेवाएं

केंद्रीय बैंक ने जानकारी दी थी कि आरटीजीएस सिस्टम के डिजास्टर रिकवरी समय को और बेहतर बनाने के लिए इसका टेक्निकल अपग्रेडेशन किया जा रहा है, इसलिए यह सर्विस 14 घंटे के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी. ऐसे में केंद्रीय बैंक ने ग्राहकों को असुविधा से बचाने के लिए कहा था कि 2 लाख रुपये तक के लेन-देन के लिए उपयोग होने वाले लोकप्रिय नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) पहले की तरह काम करता रहेगा. आरटीजीएस सुविधा पिछले साल 14 दिसंबर से 24 घंटे उपलब्ध है. इसके साथ भारत उन गिने-चुने देशों में शामिल है, जहां यह सुविधा 24 घंटे काम करती है

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बैंक ग्राहक ध्यान दें, रविवार को 14 घंटे नहीं काम करेगा आरटीजीएस, आरबीआई ने बताया यह कारण

आरबीआई की घोषणा: डिजिटल पेमेंट्स बैंक की लिमिट एक लाख से बढ़ाकर की दो लाख

1 अप्रैल से आपके खाते से नहीं होगा ऑटो-डेबिट, आरबीआई ने जारी किये नये नियम

Leave a Reply