नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने पेमेंट बैंकों के लिए अहम फैसले लिए हैं. आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी में बुधवार को डिजिटल पेमेंट्स बैंक यानी पेटीएम पेमेंट्स बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक समेत को बड़ा प्रोत्साहन मिला है.
रिजर्व बैंक ने पेमेंट बैंकों के लिए डिपॉजिट लिमिट बढ़ा दी है. बैंक ने अब इसे 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है. बता दें कि लंबे वक्त से पेमेंट बैंक डिपॉजिट लिमिट बढ़ाने की मांग कर रहे थे. अब आरबीआई के इस फैसले से उन्हें राहत मिलेगी.
वहीं गवर्नर दास ने कहा कि आरबीआई पेमेंट वॉलेट के अपग्रेडेशन पर भी काम कर रहा है. यूजर्स को एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने की आजादी मिलनी चाहिए. अभी गूगल पे या पेटीएम के वॉलेट से एक-दूसरे के वॉलेट में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकते हैं.
इसके अलावा नए वित्त वर्ष की पहली पॉलिसी का ऐलान करते हुए आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने आज कहा कि वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही में रिटेल महंगाई 5 फीसदी के आसपास रह सकती है, जबकि पहले इसके 5.2 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आरबीआई का निर्देेश: देश के सभी बैंकों में लागू किया जाएगा चेक ट्रंकेशन सिस्टम
आरबीआई की गाइडलाइन: ऑनलाइन मर्चेंट स्टोर नहीं कर पाएंगे ग्राहक के कार्ड की डिटेल्स
बैंक लॉकर के लिये 6 महीने के भीतर नियम निर्धारित करे आरबीआई: सुप्रीम कोर्ट
आरबीआई का अलर्ट, 50-200 रुपए के नकली नोट फैले हैं मार्केट में, ऐसे पहचानें असली मुद्रा
आरबीआई गर्वनर ने किया मौद्रिक नीति का ऐलान, दो चरणों में रिस्टोर किया जाएगा सीआरआर
Leave a Reply