नई दिल्ली. कहते हैं परिवार को दो वक्त की रोटी देने के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है. कुछ ऐसी ही कहानी है पांच साल तक इंडियन आर्मी में बतौर बॉक्सिंग कोच, उससे पहले नेशनल लेवल के बॉक्सर रह चुके आबिद खान की. ना कभी आबिद खान ने और ना ही उनके परिवार ने कभी यह सोचा कि उनके सामने ऐसे दिन भी आएंगे कि उन्हें बॉक्सिंग गल्ब्ज उतारकर ऑटो का हैंडल थामना पड़ जाएगा. हाल में आबिद खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने नेशनल लेवल के बॉक्सर रहने के दौरान से ऑटो ड्राइवर बनने के सफर के बारे में बताया है.
आबिद खान के वायरल वीडियो को जब उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने देखा तो तुरंत मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया. उन्होंने इस वीडियो को री-ट्वीट करते हुए कहा है कि आबिद की स्टोरी बताने के लिए धन्यवाद. मैं उनकी सराहना करता हूं कि वो कोई मदद नहीं मांग रहे हैं. फिर भी मैं लोगों को चैरिटी ऑफर करने के बजाय उनकी प्रतिभा और जुनून में निवेश करना पसंद करता हूं. कृपया मुझे बताएं कि मैं कैसे उनकी स्टार्टअप बॉक्सिंग एकेडमी में निवेश कर सकता हूं और उसे सपोर्ट कर सकता हूं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-फ्लिपकार्ट ने लांच किये नोकिया ब्लूटूथ नेकबैंड और ट्रू वायरलेस ईयरफोन
बिग बॉस फेम राहुल वैद्य और दिशा परमार ने कर ली गुपचुप शादी, वायरल हुई तस्वीरें
Leave a Reply