काबुल. अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत की एक मस्जिद में अज्ञात बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक ही परिवार के कम से कम आठ सदस्यों की मौत हुई है. डीपीए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रांतीय गवर्नर जियाउल्हक अमरखेल ने कहा कि घटना प्रांतीय राजधानी जलालाबाद के पुलिस जिले नौ में हुई है.
अमरखेल ने कहा कि शुरूआती निष्कर्ष बताते हैं कि घटना एक निजी भूमि पर विवाद के कारण हुई है. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे थे, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. विवादित भूमि के कारण संघर्ष पूरे अफगानिस्तान में आम बात हैं.
पिछले अप्रैल में एक ही प्रांत में विवादित भूमि को लेकर सशस्त्र संघर्ष में कम से कम छह आदिवासी सदस्य मारे गए और लगभग 20 अन्य घायल हो गए. यह लड़ाई कई दिनों तक चली. तालिबान और इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह का गढ़ नंगरहार मैदानी इलाकों में समृद्ध है और अफगानिस्तान में कृषि के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चीन ने तिब्बत सीमा के पास विश्व के सबसे ऊंचे रडार स्थल पर खोला 5जी सिग्नल बेस
विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश पर लगी पूरी तरह से रोक, मंगला आरती की बुकिंग भी बंद
विश्व स्वास्थ्य दिवस: पीएम मोदी ने प्रकट किया स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले लोगों के प्रति आभार
Leave a Reply