शेयर मार्केट पर कोरोना का असर, सेंसेक्स 228 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद, निफ्टी में भी गिरावट

शेयर मार्केट पर कोरोना का असर, सेंसेक्स 228 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद, निफ्टी में भी गिरावट

प्रेषित समय :16:23:31 PM / Tue, Apr 20th, 2021

नई दिल्ली. कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से मंगलवार को शेयर बाजार में भारी उठा पटक रही. मंगलवार सुबह बाजार मजबूती के साथ खुला. लेकिन कुछ घंटों की ट्रेडिंग के बाद ही बाजार में गिरावट देखी गई. कारोबार के दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए. बीएससी के इंडेक्स सेंसेक्स 228 अंक गिरकर 47,721 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई इंडेक्स निफ्टी 132 अंकों की गिरावट के साथ 14,227 बंद हुआ.

मंगलवार सुबह सेंसेक्स 523 अंकों की बढ़त के साथ 48,416 पर खुला था. वहीं, निफ्टी 125 अंक बढ़कर 14,485 पर ओपन हुआ था. हालांकि, सोमवार को सेंसेक्स 882 पॉइंट नीचे 47,949 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 258 पॉइंट गिरकर 14,359 पर बंद हुआ.

इतने शेयरों में रही बढ़त

मंगलवार को बाजार बंद होते समय बीएसई पर कुल 3,034 कंपनियों के शेयर कारोबार कर रहे थे. इनमें 1,655 हरे निशान पर तो 1,210 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. आज बीएसई पर कुल मार्केट कैप 2,01,88,789.92 रुपये है. आज कारोबार के आखिरी ट्रेडिंग तक डॉक्टर रेड्डी के शेयर में बढ़त रही. बाजार बंद होते समय, डॉक्टर रेड्डी के शेयर में 3त्न से ज्यादा का उछाल रहा. बजाज फिनसर्व के शेयर के भाव भी बढ़े. बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, टेक शेयरों में गिरावट रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की

यूएसए में अब 16 साल से ऊपर के सभी लगवा सकेंगे वैक्सीन, कोरोना के खिलाफ तेज हुई जंग

भोपाल के पीपुल्स हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म होने से 10 कोरोना मरीजों की मौत

Leave a Reply