छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक दिन में 191 की मौत, लगातार बढ़ रहा संक्रमण

छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक दिन में 191 की मौत, लगातार बढ़ रहा संक्रमण

प्रेषित समय :15:27:58 PM / Wed, Apr 21st, 2021

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से होने वाली मौतों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को प्रदेश में कुल 191 मौत दर्ज की गई. इनमें से 181 एक ही दिन की है. यह कोरोना की वजह से एक दिन में होने वाली मौतों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.

दिल दहला देने वाले इस आंकड़े के बीच थोड़ी राहत देना वाला भी एक आंकड़ा हैै. मंगलवार को करीब साढ़े 15 हजार नए केस मिले, जबकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या इससे कुछ अधिक रही. वहीं, मंगलवार को दूसरे दिन भी राज्य में सक्रिय केसों की संख्या में कमी दर्ज की गई है.

बलौदाबाजर में बेकाबू हो रहा संक्रमण

प्रदेश में रायुपर और दुर्ग जिले में हालात अब भी बिगड़े हुए हैं. मंगलवार को रायपुर में 2225 नए केस मिले और 76 लोगों की मौत हुई. दुर्ग जिले में 1679 पाजिटिव केस मिले और नौ की जान गई. बिलासपुर में 1330 नए मामले आए और 21 की मौत दर्ज की गई. वहीं, बालौदबाजार में 1036 लोग संक्रमित पाए गए. यह जिले में एक ही दिन में संक्रमित पाए जाने वालों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने लांघी क्रूरता की हद, मुखबिरी के शक में 15 साल के बच्चे की हत्या

छत्तीसगढ़ : कोरोना से एक ही दिन में 170 मौत, अकेले रायपुर में 67 की गई जान

छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कोरोना ने लील ली 138 जान

Leave a Reply