रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा 170 तक पहुंच गया। एक ही दिन में होने वाली मौतों का यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसमें 67 मौत अकेले रायपुर जिले में हुई है। बिलासपुर में 24, रायगढ़ में 16, कोरबा में 12, बालोद और धमतरी में 11-11 लोगों की जान गई। बेमेतरा में 10 और जांजगीर-चांपा में आठ लोगों कोरोना के कारण जान गई है।
इन मौतों के बीच कुछ राहत देने वाले आंकड़े भी हैं। राज्य में शनिवार की तुलना में रविवार को 2381 सक्रिय मरीज कम हुए हैं। ऐसा करीब पखवाड़े भर बाद हुआ है। इसी तरह पाजिटिविटी दर में भी कमी आई है। रविवार को 42652 लोगों की टेस्ट की गई, इसमें 12345 पाजिटिव पाए गए। टेस्ट की यह संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा कम है, लेकिन पाजिटिविटी दर करीब 29 फीसद रही। अब तक यह 30 फीसद था।
रायपुर में अब भी सबसे ज्यादा खतरा
कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से रायपुर अब भी पूरे प्रदेश में खतरनाक स्थिति में है। रविवार को यहां 2524 पाजिटिव मरीज मिले हैं। इसी तरह दुर्ग 1281 और बिलासपुर में 1217 सक्रिय केस मिले हैं। इन तीन जिलों के अलावा अन्य जिलों में नए केस की संख्या हजार से कम रही।
राजनांदगांव में बदल रही स्थिति
सप्ताहभर पहले तक प्रदेश के तीसरे सबसे हाट स्पाट जिला में शामिल रहे राजनांदगांव की स्थिति में सुधार दिख रहा है। रविवार को वहां 732 नए केस मिले हैं। कोरबा में 885, जांजगीर-चांपा में 693, बलौदाबाजार में 522, महासमुंद में 493, सरगुजा में 480 और गरियाबंद में 448 नए केस मिले हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: सीएम बघेल बोले, आंकड़े देकर बताएं, कौन भाजपा शासित राज्य कोरोना में कर रहा बेहतर
छत्तीसगढ़ के सुकमा में दो जवानों की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने नक्सलियों के शामिल होने से किया इंकार
छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों के साथ दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में एक लाख का इनामी नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सड़क निर्माण स्थल पर सुरक्षाबलों ने बरामद किया 10 किलो आईईडी
छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट ने बीजेपी नेता संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज केस किया रद्द
कोरोना का बढ़ता जा रहा कहर, स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ को लिखा पत्र, यह कहा
एमपी-छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, धरती कांपी, हड़कम्प
छत्तीसगढ़: रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन, बढ़े कोरोना के नए मामले
कोरोना का असर: 15 अप्रैल तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच नहीं चलेंगी बसें
Leave a Reply