उपचुनाव के बाद दमोह में मचा हा-हा कार, जिला अस्पताल आए आक्सीजन गैस सिलेंडर उठाकर घर ले गए लोग

उपचुनाव के बाद दमोह में मचा हा-हा कार, जिला अस्पताल आए आक्सीजन गैस सिलेंडर उठाकर घर ले गए लोग

प्रेषित समय :17:08:39 PM / Wed, Apr 21st, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. मध्यप्रदेश के दमोह में उपचुनाव के बाद अब हालात बिगडऩे लगे है, यहां पर राज्य सरकार ने जिला अस्पताल को  आक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की, इस बात की खबर मिलते ही रात 12 बजे के लगभग लोग पहुंच गए और सिलेंडर उठा-उठाकर अपने घरों को लेकर भागने लगे, स्टाफ ने जब लोगों को रोकना चाहा तो विवाद की स्थिति निर्मित हो गई, परिजन झगड़ा करने पर उतारु हो गए, जिसे देखते हुए पुलिस बल बुलाना पड़ा.

बताया गया है कि दमोह में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात कुछ बेहतर नहीं है, लेकिन उपचुनाव के चलते सबकुछ सामान्य बताया जाता रहा, लेकिन उपचुनाव खत्म होने के बाद हकीकत सामने आने लगी है, दमोह के हालात को देखते हुए राज्य शासन ने आक्सीजन सिलेंडर जिला अस्पताल पहुंचाए, इस बात की खबर मिलते ही मरीज व उनके परिजन  गैस सिलेंडर उठाकर ले जाने लगे, एक की जगह दो दो सिलेंडर उठाकर लोग  जा रहे थे, इस बात की खबर मिलते ही सिविल सर्जन ममता तिमोरी सहित अन्य डाक्टर व कर्मचारी पहुंच गए, जिन्होने लोगों को रोकना चाहा तो विवाद करने पर उतारु हो गए, दमोह में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बिगड़े हुए है, यहां पर एक्टिव मामले बढ़ते ही जा रहे है, ऐसे में गैस सिलेंडर को लेकर मारा-मारी शुरु हो गई है, देर रात आक्सीजन गैस सिलेंडर ले जाने की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई कुछ लोगों से सिलेंडर वापस लिए गए लेकिन अधिकतर लोग सिलेंडर वापस देने के लिए तैयार नही थे, हालाकि डाक्टरों का कहना है कि इस तरह कीह कोई घटना नहीं है, वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पिछले चार दिन से यहां पर पुलिस बल तैनात किए जाने के लिए पत्र लिखा गया इसके बाद भी पुलिस बल नहीं मिला है, हालात का अंदाजा तो सिर्फ इस बात से ही लगाया जा सकता है कि मरीजों का जमीन पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के दमोह में चुनाव खत्म होते ही कोरोना आया, कर्फ्यू शुरु

एमपी के दमोह में चुनाव खत्म होते ही कोरोना आया, कफ्र्यू शुरु

Leave a Reply