एम्स डायरेक्टर गुलेरिया का बड़ा बयान, कहा- रेमडेसिविर रामबाण नहीं, इसकी जरूरत काफी कम मरीजों को

एम्स डायरेक्टर गुलेरिया का बड़ा बयान, कहा- रेमडेसिविर रामबाण नहीं, इसकी जरूरत काफी कम मरीजों को

प्रेषित समय :19:42:52 PM / Wed, Apr 21st, 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर में अस्पताल बेड से लेकर ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. इस बीच एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया, नारायणा हेल्थ के डॉ. देवी शेट्टी और मेदांता के डॉ. नरेश त्रेहन ने कोरोना के इलाज पर बात की. देश के तीनों बड़े डॉक्टरों ने बुधवार को बताया कि रेमडेसिविर को लोग मैजिक बुलेट न समझें.

डॉ. त्रेहन ने कहा कि रेमडेसिविर केवल उन लोगों में वायरल लोड को कम करता है, जिन्हें इसकी जरूरत है. रेमडेसिविर कोई रामबाण नहीं है. डॉक्टरों ने कहा कि रेमडेसिविर की जिन्हें जरूरत है, ऐसे मरीजों का परसेंटेज काफी कम है. एक देश के तौर पर अगर हम साथ काम करें, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर का ईमानदारी से इस्तेमाल करें तो कहीं भी इसकी कमी नहीं होगी. जितने लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत है, उसके लिहाज से ऑक्सीजन की सप्लाई संतुलित है.

ज्यादातर लोगों को विशेष ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं

तीनों डॉक्टरों ने कहा कि हम लोगों से ज्यादातर ऐसे लोग जो पैनिक की वजह से होम आइसोलेशन में हैं या अस्पतालों में हैं, उन्हें किसी तरह के विशेष ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में 18 साल से ऊपर के हर शख्स को फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन, राज्य सरकार की घोषणा

बिहार में कोरोना वाला भूत, तांत्रिकों ने डंडों और मंत्र जाप से संक्रमण भगाने का कर रहे दावा

कोरोना से हाहाकार के बीच दाह-संस्कार भी बना कारोबार, कई तरह के पैकेज और ऑफर दे रही कंपनियां

Leave a Reply