जयपुर से लौट रहे मजदूरों को भिंड में दबंगों ने बस से उताकर पीटा, चीखते चिल्लाते रहे श्रमिक, नहीं पहुंची पुलिस

जयपुर से लौट रहे मजदूरों को भिंड में दबंगों ने बस से उताकर पीटा, चीखते चिल्लाते रहे श्रमिक, नहीं पहुंची पुलिस

प्रेषित समय :15:43:53 PM / Thu, Apr 22nd, 2021

पलपल संवाददाता, भिंड. कोरोना संक्रमण के कहर व लॉकडाउन के चलते मजदूर अपने परिवारों सहित घरों को लौट रहे है, आज जयपुर से बस में बैठकर अपने घर लौट रहे श्रमिकों को भिंड में दबंगों ने बस से उठाकर लाठियों से बेरहमी से पीटा, जिससे श्रमिकों में भगदड़ व चीख पुकार मची रही, लेकिन कोई श्रमिकों की मदद करने नहीं आया, यहां तक कि पुलिस को खबर दी गई लेकिन पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची, घायल मजदूर रिपोर्ट लिखाने के लिए थाना पहुंचे तो पुलिस ने भगा दिया.

                           बताया जाता है कि जयपुर में अपने छोटा-मोटा कारोबार कर अपने परिवार का भरणपोषण करने वाले कंचन सिंह निवासी कुसमरा जिला जालौन अपने परिवार व अन्य साथी रुकमणी, रामलाल, अर्चना भूरे सहित 11 लोगों के साथ बस से गांव जाने के लिए निकले, जब बस लहार की ओर बढ़ रही थी, इस दौरान पोरसा-गोरमी हाईवे के पास बालाजी कंपनी की दूसरी बस दिल्ली से आई. इस बस से कुछ युवक उतरे और वे लहार आने वाली बस में सवार हो गए, बस में इन युवकों को कंडक्टर महिलाओं की सीट पर बैठाने लगा. तभी बस की सवारियों से कंडक्टर व बस में बैठने वाले युवकों की बहस हो गई.

इसके बाद गोरमी थाना क्षेत्र महुआ चौकी के पास स्थित साईं पेट्रोल पंप के पास बस चालक ने बस को रोक दिया. कंडक्टर ने गांव के कुछ लठैतों को बुलाया. इसके बाद सवारियों को बस से उतारकर उन्हें पीटना शुरु कर दिया. लठैतों ने बस में बैठी सवारियों को घसीटकर नीचे उतारा और लाठियों से पीटना शुरु कर दिया, देखते ही देखते चीख पुकार व अफरातफरी मच गई, कुछ लोगों ने गोरमी थाना पुलिस को सूचना भी दी लेकिन चार घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची, बस में सवार महिला रुकमणी देवी का कहना है कि सीट पर बैठने नहीं दिया तो मारपीट की गई,

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पमरे के रनिंग स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाओ, पीएमई और रिफ्रेशर पाठ्यक्रम को करो स्थगित : डबलूसीआरईयू की मांग

पमरे के रनिंग स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाओ, पीएमई और रिफ्रेशर पाठ्यक्रम को करो स्थगित : डबलूसीआरईयू की मांग

पमरे के रनिंग स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाओ, पीएमई और रिफ्रेशर पाठ्यक्रम को करो स्थगित : डबलूसीआरईयू की मांग

Leave a Reply