Sony Bravia X75 4K स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी सीरीज भारत में लॉन्च

Sony Bravia X75 4K स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी सीरीज भारत में लॉन्च

प्रेषित समय :10:35:46 AM / Thu, Apr 22nd, 2021

भारतीय बाजार में जापान की कंपनी Sony ने अपनी स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी की सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज का नाम Sony Bravia X75 Smart Android TV है। इसकी कीमत 59,990 रुपये से शुरू होती है। कंपनी की इस नई सीरीज में Ultra-HD HDR फीचर उपलब्ध कराया गया है। साथ ही यह दो साइज में आते हैं।

पहला 43 इंच और दूसरा 50 इंच। ये स्मार्ट टीवी Sony X1 4K HDR प्रोसेसर से लैस हैं। इनकी सेल भारत में आज से शुरू कर दी गई है। इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट्स समेत ऑफलाइन स्टोर्स जैसे Sony Centers या मुख्य मल्टी-ब्रांड रिटेलर्स से भी खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स।

Sony Bravia X75 TV सीरीज की कीमत और फीचर्स: Sony Bravia X75 TV सीरीज की MRP 66,900 रुपये है। यह 43 इंच वाले टीवी की है। वहीं, 50 इंच वाले टीवी की MRP 84,900 रुपये है। लेकिन इन्हें क्रमश: 59,990 रुपये और 72,990 रुपये में लिस्ट किया गया है।

हालांकि, अगर तुलना की जाए तो 43 इंच और 50 इंच का अल्ट्रा-एचडी टीवी कॉम्पटीशन के मामले में ज्यादा ही मंहगा है। Sony के ये नए LED टेलीविजन किफायती और मिड-रेंज सेगमेंट में मौजूद Samsung, LG, OnePlus और Xiaomi जैसे ब्रांड्स के टेलिविजन को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Zebronics ने लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च की शानदार स्मार्ट वॉच

Amazfit ने लांच किये स्मार्टवॉच के नये एडिशन

Sony ने भारत में लॉन्च की ब्राविया एक्स80जे गूगल टीवी सीरीज

Infinix ने उतारा आई केयर टेक्नोलॉजी वाला पहला स्मार्ट टीवी

TCL ने भारत में लॉन्च किया पहला एंड्रॉयड 11 पर आधारित स्मार्ट टीवी

Leave a Reply