नई दिल्ली. देश में कोरोना अब बेकाबू हो चुका है, जिसने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है, आज 24 घंटे के दौरान 3 लाख 14 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए है, किसी भी देश में एक दिन में संक्रमण के इतने ज्यादा मामले आने का यह अपने आप में नया रिकार्ड है, इन मामलों के साथ देश में अब तक कोरोना से 1 करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 लोग संक्रमित हो चुके है, वर्तमान में देश में कोरोना के 22 लाख 91 हजार से अधिक एक्टिव मामले है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे आंकड़े जारी किए गए, जिसमें 24 घंटे के अंतराल में 3 लाख 14 हजार 835 नए मामले दर्ज किए गए है, वहीं 2 हजार 104 लोगों की मौत के साथ अब तक 1 लाख 84 हजार 657 लोगों संक्रमण का शिकार हो चुके है, लगातार बढ़ते मामले के कारण स्वस्थ होने की प्रतिशत 84.46 हो गया है, जबकि फरवरी माह में स्वस्थ होने की दर 97.2 प्रतिशत हो गई थी. नए मामलों में लगातार 43वें दिन बढ़ोतरी देखी गई. इसके साथ सक्रिय मामले बढ़कर 22,91,428 हो गए जो संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत है. देश में अब तक 1,34,54880 लोग इस बीमारी से जंग जीत चुके है. मृत्यु दर घटकर 1.16 फीसद रह गई है. देश में 7 अगस्त को कोरोना संक्रमण के मामले 20 लाख के पार हुए थे. इसी तरह 16 सितंबर को 50 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार हुआ. जबकि 19 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 1.50 करोड़ के पार हुई.
इसीएमआर के अनुसार 21 अप्रैल तक 27,27,05,103 नमूनों की जांच की गई. जबकि अकेले एक दिन पहले 16,51711 नमूनों की जांच हुई. कोरोना के कारण 24 घंटों के दौरान जिन 2104 लोगों की जान गई उसमें से सर्वाधिक 568 लोग महाराष्ट्र के रहे. इसके बाद से दिल्ली से 249, छत्तीसगढ़ से 193, उत्तर प्रदेश से 187, गुजरात से 125 और कर्नाटक से 116 लोगों ने जान गंवा दी. देश में अब तक कुल 1,84,657 मौतें हुई हैं जिनमें महाराष्ट्र से 61,911, कर्नाटक से 13,762, तमिलनाडु से 13,258, दिल्ली से 12,887, बंगाल से 10,710, उत्तर प्रदेश से 10,346, पंजाब से 8,114 और आंध्र प्रदेश से 7,510 शामिल हैं.
संक्रमण के दस राज्यों में 75 मामले-
24 घंटों में सामने आए 3,14,835 मामलों में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी 10 राज्यों की हैं. जिसमें महाराष्ट्र्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान हैं. महाराष्ट्र्र में सबसे अधिक 67,468 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद यूपी में 33,106 और दिल्ली में 24,638 नए मामले दर्ज किए गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोरोना का खौफ: बिकवाली के दबाव में टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी 130 अंक की गिरावट
सीएम केजरीवाल ने सभी राज्य सरकारों से किया कोरोना से मिलकर लड़ने का अनुरोध
Leave a Reply