छत्तीसगढ़ बोर्ड: बिना परीक्षा ऐसे प्रमोट होंगे 10वीं के छात्र, 12वीं की स्थगित

छत्तीसगढ़ बोर्ड: बिना परीक्षा ऐसे प्रमोट होंगे 10वीं के छात्र, 12वीं की स्थगित

प्रेषित समय :11:26:23 AM / Fri, Apr 23rd, 2021

सीबीएसई की तर्ज पर कई राज्यों ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं रद्द और 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है। काफी इंतजार के बाद इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ बोर्ड भी शामिल हो गया है। गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं बोर्ड एग्जाम कैंसिल और 12वीं की पोस्टपोंड किए जाने की सूचना दी है।

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने राज्य में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव केस के मद्देनजर यह फैसला लिया है। इससे पहले, छत्तीसगढ़ CGBSE ने 15 अप्रैल से शुरू होने वाली 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया था। जबकि 12वीं बोर्ड एग्जाम को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की गई थी।

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने दी ये सूचना

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं के बारे में ताजा जानकारी दी है। उन्होंने ट्विट किया कि, 'छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कोरोना महामारी की वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है।'

सीएम ने आगे ट्विट किया कि, 'कोविड-19 की महामारी के संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2020-21 की कोई भी परीक्षा आगामी आदेश पर्यन्त ऑफ-लाईन पद्धति से आयोजित नहीं करने के आदेश दिए गए हैं।'

छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा, 3 मई 2021 से शुरू होने वाली थी और 24 मई, 2021 को समाप्त होने वाली थी। वहीं कक्षा 10 की परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होने वाली थी और 1 मई, 2021 को समाप्त होने वाली थी। हालांकि, बोर्ड ने 10 वीं की परीक्षा शुरू होने से पहले ही स्थगित कर दी थी, जिन्हें अब पूरी तरह रद्द कर दिया है।

बिना परीक्षा कैसे होंगे प्रमोट? जानिए

10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा सीबीएसई मूल्यांकन फॉर्मूला के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। अगली क्लास में प्रमोट करने के लिए स्टूडेंट्स के इंटरनल असाइनमेंट की परफॉर्मेंस का नापतोल देखा जाएगा और इसी आधार पर कक्षा 11 में पदोन्नत की जाएगी। हालांकि, जो छात्र इस प्लान के माध्यम से प्राप्त अंकों से खुश नहीं होंगे उन्हें एक और मौका दिया जाएगा। ऐसे छात्रों को कोविड-19 के स्थिति ठीक या समीक्षा बैठक के बाद एग्जाम देने का मौका मिलेगा।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ICSE ने की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल, 12वीं की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जल्द

अब केेंद्र सरकार ने आईसीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, जून में होगा नई तारीखों का ऐलान

एमपी में 10वीं-12वीं के स्टूडेंट को राहत: नहीं होगें प्री-बोर्ड एग्जाम

बिहार बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट्स 1 अप्रैल से करें स्क्रूटनी के लिए आवेदन

एमपी बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए जारी किया ब्लू प्रिंट, हाई सेकेंडरी परीक्षा के अंग्रेजी विशिष्ट में फिक्शन एवं ड्रामा रखा गया

Leave a Reply