नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में जारी ऑक्सीजन संकट के बीच अब भारतीय वायु सेनाने मोर्चा संभाल लिया है. वायु सेना के विमान अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन के कंटेनर्स पहुंचा रहे हैं, ताकि सप्लाई के मिशन में तेजी लाकर हालात को कंट्रोल किया जा सके. इस सिलसिले में वायु सेना के सी-17 और आईएल-76 विमानों ने देश भर में अपनी ऑक्सीजन सेवा की शुरुआत कर दी है. इस दौरान देशभर के स्टेशनों पर बड़े ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है, ताकि ऑक्सीजन के वितरण में तेजी लाई जा सके.
भारतीय वायु सेना की तरफ से दिए ताजा बयान में बताया गया है कि देश भर के बड़े स्टेशनों पर बड़े ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट करना शुरू कर दिया है, ताकि आवश्यक ऑक्सीजन के वितरण में तेजी लाई जा सके. सेना की तरफ से कहा गया है कि ऑपरेशन के एक हिस्से के रूप में, एयरफोर्स के सी-17 और आईएल-76 विमानों ने बीते दिन दो खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनरों को एयरलिफ्ट किया और एक आईएल 76 विमान ने एक खाली कंटेनर को वेस्ट बंगाल के पनागर में एयरलिफ्ट किया.
ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर कर चुके हैं बैठक
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति की समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नई मुसीबत, ऑक्सीजन भी होने लगी चोरी, पानीपत रिफाइनरी का टैंकर ले उड़े चोर
एमपी के जबलपुर में गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से 5 मरीजों की मौत
कोरोना संकट के बीच वायु सेना ने संभाला मोर्चा, शुरू किया बड़े ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट करना
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से घर पर ही चेक कर पाएंगे ऑक्सीजन, पल्स रेट, ब्लड प्रेशर समेत बहुत कुछ
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत, बचा है कुछ घंटों के लिए ऑक्सीजन
वाराणसी के हॉस्पिटल में 10 घंटे का ही ऑक्सीजन, DM बोले-नए मरीजों को न करें भर्ती
Leave a Reply