आज का दिनः रविवार, 25 अप्रैल 2021, सूर्योपासना से मिलेगी प्रतिष्ठा, मिटेंगे विविध रोग!

आज का दिनः रविवार, 25 अप्रैल 2021, सूर्योपासना से मिलेगी प्रतिष्ठा, मिटेंगे विविध रोग!

प्रेषित समय :19:54:12 PM / Sat, Apr 24th, 2021

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी

* सूर्योपासना से मिलेगी प्रतिष्ठा, मिटेंगे अस्थि-विकार, सिरदर्द, पित्त रोग, आत्मिक कमजोरी, नेत्र-दोष आदि विविध रोग!
* जब सूर्य अकारक होता है तो पिता के सहयोग का अभाव रहता है, जोड़ की हड्डी दर्द देती है, शरीर अकड़ता है, मुंह में बार-बार पानी आता है आदि.
* नियमित सूर्योपासना से समस्त ग्रहों से संबंधित दोष इसलिए समाप्त होते हैं कि सूर्यदेव सभी ग्रहों को ऊर्जा प्रदान करते हैं.
* सूर्य से संबंधित परेशानियों में निम्नलिखित उपाय करें, राहत मिलेगी...
* पिताश्री की सेवा करें एवं उनका शुभ आशीर्वाद प्राप्त करें, यदि पिता नहीं हों तो पितातुल्य व्यक्तियों का आशीर्वाद प्राप्त करें.
* हर कार्य करने से पहले मीठा खाएं.
* विष्णु देव की पूजा-अर्चना करें.
* सूर्य को मिश्री युक्त जल अर्पित करें. 
* आदित्य-ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें.
* अनामिका अंगुली में माणिक्य धारण करें, लेकिन इसके शुभाशुभ प्रभाव जानने के बाद ही धारण करें.
* अकारक सूर्य हो तो माणिक्य, गेहूं, गुड़, लाल-वस्त्र, लाल-चंदन, तांबा, स्वर्ण आदि यथाशक्ति रविवार को दान करें.

- आज का राशिफल -

मेष राशि:- आज आप काफी अच्छे मूड में रहेंगे. परिवार के साथ बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं. उत्साह बढ़ेगा अचानक धन प्राप्ति हो सकती है. आपको कोई जरूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है. ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें. घरेलू काम थका देने वाला होगा. अधिक काम करने से बचें और पूर्ण आराम लें. नजदीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं.आज दिन की शुरुआत खराब हो सकती है, लेकिन शाम होते-होते सब सुधर जाएगा. प्रतिद्वंदी आप पर हावी हो सकते हैं.

वृष राशि:- आज अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आज पारिवारिक जीवन में कुछ उथल-पुथल हो सकती है. जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ ले जा सकता है. किसी खास शख्स से आज मुलाकात हो संभव है. झुंझलाहट से बचने के लिए शांतचित्त रहें. यथार्थवादी रवैया अपनाएँ और जो आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएँ. शिक्षार्थियों के लिए दिन अच्छा है. आज लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अंत हो सकता है.

मिथुन राशि:- आज  मिथुन राशि वालों को आज परिजनों का सहयोग मिलेगा. और घर में शांति का माहौल रहेगा. आपके वैवाहिक जीवन के लिए यह कठिन समय है. आज दूसरों के मामलों में दखल ना दें. सकारात्मक रहें, परेशानी जल्दी दूर हो जाएगी. तांबे की कोई वस्तु खरीदना लाभदायक रहेगा. परिवार में किसी सदस्य की तबीयत बिगड़ सकती है. आज अपने करियर के विषय में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए. यह आपको अवसाद से बचाएगा.

कर्क राशि:- आज आपकी प्रेमी के साथ अनबन हो सकती है. दोस्तों और बंधुजनों के साथ भी रिश्तों में खटास आने की संभावना है. पैसों के लेन-देन में सतर्कता बरतें. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है. शारीरिक कष्ट कम होगा. स्वास्थ्य में सुधार के योग हैं. रोमांटिक मुलाकात बहुत रोमांचक रहेगी. आपके हँसी-मजाक का लहजा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है.

सिंह राशि:- आज ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ. उनके प्यार भरी मासूम सी मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को खत्म कर देंगी. व्यवसाय में लाभ होगा. आज अपना कीमती समय अपने पार्टनर को दें, आपके पार्टनर को आपकी जरूरत है. आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग पर छाया रहेगा. बेकार की बातों और झगड़ों से बचें. घर के रिश्तों में तनाव पैदा हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन मुश्किल भरा हो सकता है. एकाग्रता बनाने में समस्या आ सकती है.

कन्या राशि:- आज आप खुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे जो छात्र या छात्राएं किसी टेस्ट कि तैयारी कर रहे हैं, उन्हें पढ़ाई में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वाहन ध्यान से चलाएं. नया वाहन या प्रॉपर्टी लेने की सोच रहे हैं तो आज न खरीदें. बिजनेस में कुछ नुकसान हो सकता है, पर इस नुकसान को होशियारी से टाला जा सकता है. ज्यादा काम करने से बचें और टेंशन कम से कम लें. कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें.

तुला राशि:- आज आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन खुशनुमा बना सकता है. कोर्ट कचहरी के चक्कर लग सकते हैं. आज आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा. भाई-बहनों से मनमुटाव हो सकता है. भाग्य आपके साथ है. शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ साबित हो सकता है. पराक्रम शौर्य में वृद्धि होगी. मानिसक स्थिति तनावपूर्ण होने से परिवार में मनमुटाव या विवाद रह सकता है. अपने बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करें.

वृश्चिक राशि:- आज आप अकेलापन महसूस करेंगे. जमा पूंजी में वृद्धि संभव है. व्यक्तिगत संबंध सहायक रहेंगे प्यार के लिए समय बेहतरीन है. अगर किसी से प्यार का इज़हार करना है तो सफलता मिलने की संभावना अधिक रहेगी. लेकिन याद रखें, जल्दबाजी या हड़बड़ाहट से बनते काम बिगड़ सकते हैं. अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें. जल्द ही सफलता के द्वार खुलेंगे. उचित सलाह लेने में हिचकिचाएँ नहीं.

धनु राशि:- आज अपने उत्साह को काबू में रखें, क्योंकि ज्यादा खुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है. जो विदेश जाने का विचार कर रहे है उनके विदेश जाने के योग बन रहे हैं. कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा. आज सोच-समझकर कदम बढ़ाने की जरूरत है. जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुजरेगा. बड़े भाई के साथ टकराव हो सकता है. बाहर जाने का कार्यक्रम बनाएं तो बेहतर रहेगा. गलतफहमियां दूर होंगी.

मकर राशि:- आज परिवार के लोगों के साथ आपका दिन हंसी-मजाक से दिन खुशनुमा बीतेंगा. किसी पर भी आंख बंदकर विश्वास ना करें. कोई आपके काम में अवरोध पैदा कर सकता है. आज आप पार्टी और मौज-मस्ती के अच्छे मूड में रहेंगे. अपने करियर पर विशेष ध्यान दें. शेयर मार्केट से आपको निराशा हो सकती है. अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें. यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है. वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है.

कुम्भ राशि:- आज आप बेहतर जिन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करेंगे. गलतफहमीयों के कारण आपका वैवाहिक जीवन छीन-भिन्न हो सकता है. आपके दुश्मन आपके खिलाफ षंडयत्र रखने की कोशिशल करेंगे. बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें. किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें. अगर आप कहीं नौकरी करते हैं तो वहां से स्थानांतरण एवं डिमोशन के योग बन रहे हैं. पूर्व में की गई मेहनत का फल मिल सकता है.

मीन राशि:- आज  दफ़्तर का तनाव आपकी सेहत खराब कर सकता है. बिजनेस के लिहाज से समय उत्तम है. व्यापार में नई संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं. आज के दिन अधिकांश समय खरीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा. आज आप बहुत संतुष्ट महसूस करेंगे घर-प्रोपर्टी लेने के लिए दिन अच्छा है. लंबे समय से चले आ रहे प्रेम संबंधों को नया रूप देने के लिए अच्छा मौका है. आज एक टीम की तरह काम करना आपको फायदा पहुंचा सकता है.

*आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.- 

- रविवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा                रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- उद्वेग                       पहला- शुभ
दूसरा- चर                              दूसरा- अमृत
तीसरा- लाभ                        तीसरा- चर
चौथा- अमृत                         चौथा- रोग
पांचवां- काल                      पांचवां- काल
छठा- शुभ                               छठा- लाभ
सातवां- रोग                      सातवां- उद्वेग
आठवां- उद्वेग                        आठवां- शुभ

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है. 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग  
रविवार, 25 अप्रैल, 2021
महावीर जयंती
शक सम्वत 1943   प्लव
विक्रम सम्वत 2078
काली सम्वत 5123
दिन काल 13:06:13
मास चैत्र
तिथि त्रयोदशी - 16:15:08 तक
नक्षत्र हस्त - 25:55:25 तक
करण कौलव - 05:51:05 तक, तैतिल - 16:15:08 तक
पक्ष शुक्ल
योग व्याघात - 08:13:57 तक, हर्शण - 28:22:25 तक
सूर्योदय 05:46:15
सूर्यास्त 18:52:29
चन्द्र राशि कन्या
चन्द्रोदय 16:59:00
चन्द्रास्त 29:12:59
ऋतु ग्रीष्म
अग्निवास पृथ्वी
दिशा शूल पश्चिम
चन्द्र वास दक्षिण
राहु वास उत्तर

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पूजा सुपारी के 10 ऐसे उपाय, जो बदल देंगे आपके मुसीबत के दिन,...

पूजा से संबंधित तीस आवश्यक नियम अवश्य पढ़ें और अनुसरण करें

बांग्लादेश के शक्तिपीठ में प्रधानमंत्री मोदी ने की मां काली की पूजा अर्चना

महाशिवरात्रि पर हिंदू महासभा के सदस्यों ने की ताजमहल परिसर में शिव पूजा, हुये गिरफ्तार

Leave a Reply