मुंबई. आईपीएल 2021 सीजन का 21वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने कोलकाता को 124 रन का टारगेट दिया. टीम आखिरी 5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 41 रन ही बना सकी. फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट झटके.
पंजाब किंग्स के लिए मयंक अग्रवाल ने 34 बॉल पर सबसे ज्यादा 31 और क्रिस जॉर्डन ने 18 बॉल पर 30 रन बनाए. कप्तान लोकेश राहुल और निकोलस पूरन 19-19 रन ही बना सके. नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल खाता भी नहीं खोल सके. फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा ने सिर्फ 1 रन ही बनाया. वहीं, स्पिनर सुनील नरेन और फास्ट बॉलर पैट कमिंस ने 2-2 विकेट झटके.
पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद सधी हुई रही. ओपनर लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने 5 ओवर में 29 रन जोड़ दिए थे. पावरप्ले के आखिरी ओवर में टीम को पहला झटका लगा. कप्तान लोकेश राहुल 20 बॉल पर 19 रन बनाकर आउट हुए. पैट कमिंस ने विकेट लिया. अगले ही ओवर में 38 के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा. तेज गेंदबाज शिवम मावी ने क्रिस गेल को बिना खाता खोल पवेलियन भेजा. टीम 42 रन तक ही पहुंची थी कि प्रसिद्ध कृष्णा ने तीसरा झटका दिया. उन्होंने दीपक हुड्डा को 1 रन पर कैच आउट कराया. 79 रन पर पंजाब टीम के 6 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. पहले नरेन ने मोइसेस हेनरिक्स को पवेलियन भेजा. फिर वरुण चक्रवर्ती ने निकोलस पूरन को शिकार बनाया. यहां से शाहरुख ने पारी को आगे बढ़ाते हुए स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
दोनों टीमें इस प्रकार है
कोलकाता- ओएन मोर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा.
पंजाब- लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरूख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
आईपीएल 2021: हैदराबाद को हराकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल में दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 160 रनों का लक्ष्य
आईपीएल: तूफानी अर्धशतक जडऩे वाले जडेजा ने झटके तीन विकेट, बैंगलोर को मिली पहली हार
Leave a Reply