कोलकाता. चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में भी कोरोना का कहर जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कोरोना फैलाने में शामिल सेंट्रल फोर्स को वापस बुलाए
साथ ही उन्होंने कहा, मद्रास हाई कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है, जिसमें कहा गया है कि निर्वाचन आयोग चुनाव के दौरान कोविड के मामले बढऩे की जिम्मेदारी से नहीं बच सकता. पश्चिम बंगाल में रविवार को रिकॉर्ड 15,889 नए कोरोना का मामलों की पुष्टि हुई थी और 57 मरीजों की मौत हुई थी. राज्य में अब तक 7,43,950 लोग संक्रमित हुए हैं और 10,941 मरीजों की मौत हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नेपाल में फिर गहराया राजनीतिक संकट, चार मंत्रियों से छीनी गई संसद की सदस्यता
पंजाब: 30 अप्रैल तक बढ़ा नाइट कर्फ्यू, राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध, सभी शिक्षण संस्थान बंद
कोरोना संकटः चुनावजीवियों के राजनीतिक प्रेम का परिणाम आज देश भुगत रहा है!
Leave a Reply