पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कुछ जनप्रतिनिधि ऐसे है जो कोरोना काल में जनसेवा में जुटे है, ऐसे ही एक पाटन क्षेत्र के विधायक अजय विश्रोई जिन्होने आक्सीजन की मारामारी को दूर करने में अह्म भूमिका निभाई और अब अपने विधानसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस दिया है, जिसमें डाक्टर अंदर ही रहेगें तो मरीजों को उपचार करेगें, यह एम्बुलेंस पूरे क्षेत्र में घूमेगा. इसके पहले उन्होने पाटन क्षेत्र में इसी तरह की एम्बुलेंस की सौगात दी है.
बताया जाता है कि पाटन क्षेत्र के पूर्व कै बिनेट मंत्री व विधायक अजय विश्रोई ने कोरोना काल में जबलपुर जिले में कोरोना महामारी को रोकने के लिए अपनी की सरकार को आड़े हाथ ले लिया. उन्होने स्वयं आगे आकर कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज, आक्सीजन से लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत को दूर करने भागीरथी प्रयास किए, जिसमें बहुत हद तक सफलता मिली है, उन्होने अब अपने पाटन विधानसभा क्षेत्र में आने वाले मझौली के लिए एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस प्रदाय किया है, जिसमें आक्सीजन, मानीटर व अन्य उपकरण लगे है, उक्त एम्बुलेंस में हर वक्त एक डाक्टर उपस्थित रहेगा जो मरीजों को उपचार देगा, एम्बुलेंस में दो मरीज के अलावा चार अटेंडर भी एक साथ बैठ सकते है, दवाओं के कम्पार्टमेंट बनाए गए है.
सीएचसी मझौली के लिए अत्याधुनिक एम्बुलेंस को आज पूर्वान्ह 11 बजे के लगभग नौदराब्रिज स्थित कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है, इस मौके पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, प्रभारी सीएचएचओ डाक्अर संजय मिश्रा, डीएचओ डाक्टर अभिजीत विश्रोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. गौरतलब है कि इसी तरह की एम्बुलेंस पाटन क्षेत्र को भी दे चुके है,
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में प्लाज्मा डोनेट करने आगे आए मेडिकल अस्पताल के 6 डाक्टर
ये एमपी का जबलपुर: सरकारी अस्पताल के सीएमएचओ संक्रमित होने पर निजी अस्पताल में भरती
जबलपुर में पुलिस को देखते ही ग्राहकों को दुकान के अंदर बंद कर भागा संचालक
Leave a Reply