भारत में इस वजह से बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर : विश्व स्वास्थ्य संगठन

भारत में इस वजह से बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर : विश्व स्वास्थ्य संगठन

प्रेषित समय :19:27:45 PM / Tue, Apr 27th, 2021

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से स्थिति बदतर हो गई है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानकारी दी है कि इस वजह से देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में कोरोना वायरस के बेकाबू होने के लिए यहां के लोगों के अस्पताल भागने की अनावश्यक कोशिशों को जिम्मेदार बताया.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के लिए भारत में भीड़ भरी सभाएं, कम रफ्तार के साथ कोरोना टीकाकरण और ज्यादा संक्रामक कोरोना वैरिएंट्स जिम्मेदार हैं. लोगों के अस्पताल भागने की जल्दी तथा भीड़ भरी सभाओं ने भारत में कोरोना वायरस को बेकाबू कर दिया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक द्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने भारत में कोरोना वायरस की बदहाल होती स्थिति और तेजी से बढ़ते मामलों को हृदयविदारक बताया. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कई ऑक्सीजन मशीनों तथा अहम सामग्रियों की भारत में आपूर्ति की है. यह महामारी वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ रही है.

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 3,23,144 नए मामले सामने आए. इसके बाद देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,771 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी है. इसके बाद देश में कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है.

भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अभी फिलहाल 28,82,204 है. अच्छी बात यह है कि अब तक कोरोना वायरस से ठीक होकर 1,45,56,209 लोग अपने घर वापस लौट चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 33,59,963 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है. इसके बाद देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,52,71,186 हो गया है.

भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,09,79,877 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,58,700 सैंपल कल टेस्ट किए गए. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 48,700 नए मामले सामने आए हैं. 71,736 लोग डिस्चार्ज हुए और 524 लोगों की मृत्यु दजऱ् की गई. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 33,574 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 249 लोगों की मृत्यु दजऱ् की गई है. 26,719 लोग डिस्चार्ज हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सिगरेट पीने वालों और ओ ब्लड ग्रुप वालों से दूर रहता है कोरोना वायरस, सीएसआईआर-सीरोसर्वे

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन भी हुआ कोरोना वायरस से संक्रमित

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने रद्द की भारत यात्रा, कोरोना वायरस के चलते लिया फैसला

Leave a Reply