यूएसए की आबादी 33 करोड़ के पार, 2020 की जनगणना का पहला अधिकृत आंकड़ा जारी

यूएसए की आबादी 33 करोड़ के पार, 2020 की जनगणना का पहला अधिकृत आंकड़ा जारी

प्रेषित समय :17:23:30 PM / Tue, Apr 27th, 2021

वाशिंगटन. अमेरिका के जनसंख्या ब्यूरो ने 2020 की जनगणना का पहला अधिकृत आंकड़ा जारी कर दिया है. अमेरिका की आबादी अब 33 करोड़ 14 लाख से ज्यादा हो गई है. जनसंख्या बढ़ोत्तरी की दर 7.4 फीसद रही है. जो पिछले दशकों में दूसरी सबसे ज्यादा धीमी गति है.

सोमवार को जनगणना के कुछ आंकड़े जारी किए गए. विस्तृत आंकड़े इस साल अंत तक आने की संभावना है. अमेरिका में भी दस साल में एक बार जनगणना की जाती है. पूरे आंकड़े जारी होने के बाद राज्य विधानसभा और स्वतंत्र कमीशन आबादी के अनुरूप ही राजनीतिक नक्शे तैयार करना शुरू कर देंगे. अमेरिका में आबादी के अनुसार ही तय किया जाता है कि प्रत्येक राज्य में कितनी प्रतिनिधि सभा की सीटें होंगी. संघीय सरकार किसी राज्य को दी जाने वाली सहायता राशि भी इन्हीं आंकड़ों से तय करती है. सरकारी योजनाओं का आधार भी यही आंकड़े होते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना काल में अटल विश्वास जगाती फिल्म- अर्थात!

आर्थिक संकट भारत ही नहीं, विश्व के फिल्म उद्योग के सामने खड़ा हो गया है!

चीन ने तिब्बत सीमा के पास विश्व के सबसे ऊंचे रडार स्थल पर खोला 5जी सिग्नल बेस

Leave a Reply