जबलपुर में अब कृषि उपज मंडी रात दो से सुबह 6 बजे तक ही खुलेगी

जबलपुर में अब कृषि उपज मंडी रात दो से सुबह 6 बजे तक ही खुलेगी

प्रेषित समय :16:43:23 PM / Wed, Apr 28th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम ने फिर ऐसा निर्णय लिया है कि व्यापारियों में हड़कम्प मचा हुआ है, अब कृषि उपज मंडी की दुकाने रात दो बजे से सुबह 6 बजे तक ही खुलेगी, इसके बाद यदि कारोबार किया गया तो एक माह के लिए दुकान सील कर दी जाएगी.

                            बताया गया है कि प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार सुबह आठ बजे तक की छूट देने का कुछ लोगों द्वारा फायदा उठाया जा रहा था, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ता ही जा रहा था. संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए निगमायुक्त संदीप जीआर आज कृषि उपज मंडी का निरीक्षण कर व्यापारी संघो से चर्चा की, जिसमें फलमंउी, आलू, प्याज व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से चर्चा कर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के निर्देश दिए, इस दौरान व्यापारियों ने भी अधिकारियों से चर्चा कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया, नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के बाद से व्यापारियों में भी हड़कम्प मचा हुआ है, कि रात दो बजे से सुबह 6 बजे तक कैसे कारोबार होगा, गौरतलब है कि शहर में भी अब जनता कफ्र्यू के दौरान घूमने वालों पर पुलिस ने सख्ती और बढ़ा दी है, आज सुबह से शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस द्वारा जमकर लाठियां चलाई गई, चालानी कार्यवाही की गई है, जिससे हड़कम्प मचा हुआ है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में ब्लास्ट: घरों पर गिरे बड़े-बड़े पत्थर मची चीख पुकार, भगदड़

प्राण वायु लेकर एमपी पहुंची आक्सीजन ट्रेन, बोकारो से आये टैंकर, 3 सागर, 1 जबलपुर व 2 टैंकर मंडीदीप में उतरे

प्राण वायु लेकर एमपी पहुंची आक्सीजन ट्रेन, बोकारो से आये टैंकर, 3 सागर, 1 जबलपुर व 2 टैंकर मंडीदीप में उतरे

Leave a Reply