मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 18 साल से 44 साल तक की उम्र के सभी लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन लगवाने का एलान किया है. इस संबंध में आज कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया. कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी.
बता दें कि एक मई से 18 साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए आज शाम चार बजे रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक है. राज्य में मंगलवार को 66 हजार 358 नए केस आए थे और सर्वाधिक 895 मरीजों की मौत हुई थी. सोमवार को 48,700 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 524 मरीजों की मौत हुई थी. महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को सर्वाधिक 68,631 मामले आए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र मे शवों के अंतिम संस्कार में देरी पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और बीएमसी से मांगा जवाब
महाराष्ट्र में भी सभी को लगेगा मुफ्त कोरोना वैक्सीन, उद्धव सरकार निकालेगी ग्लोबल टेंडर
महाराष्ट्रः जेल कर्मचारियों की टोपी में बदलाव, अब पहनेंगे पैनल विजर कैप
Leave a Reply