मुंबई. आगामी 1 मई से कोरोना टीकाकरण का नया चरण शुरू होने जा रहा है. इसमें 18 साल या इससे अधिक उम्र के लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे. अब तक 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. इस बीच, महाराष्ट्र भी उन राज्यों में शामिल है जहां 1 मई से मुफ्त टीकाकरण होगा. रविवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने यह फैसला लिया. सरकार की ओर से कहा गया कि वह ग्लोबल टेंडर निकालेगी. यानी दुनिया की सभी कंपनियां यहां बोली लगा पाएंगी और जिसकी कीमत सबसे कम होगी, उसे महाराष्ट्र के लोगों को टीका लगाने का मौका मिलेगा.
24 घंटों में देश में कोरोना के 3,49,691 नए मरीज
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,49,691 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 2,767 मरीजों ने दम तोड़ा है. सुकून वाली बात यह है कि इस दौरान 2,17,113 ठीक भी हुए हैं. इस तरह देश में ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक इस महामारी के 1,69,60,172 मरीज सामने आए हैं. इनमें से 1,40,85,110 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. मृतकों का कुल आंकड़ा 1,92,311 पहुंच गया है जबकि 26,82,751 एक्टिव केस हैं. इस बीच, राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. अभी सोमवार सुबह 7 बजे लॉकडाउन खत्म होना था, जिसे अरविंद केजरीवाल ने एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र: शराब नहीं मिली तो पी लिया हैंड सैनिटाइजर, 7 मजदूरों की मौत
CBI ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर दर्ज की FIR, 10 से अधिक जगहों पर छापेमारी
महाराष्ट्र में लागू हुई सख्त पाबंदियां, सरकारी कार्यालयों में आ सकेंगे सिर्फ 5 फीसदी कर्मचारी
महाराष्ट्र के नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, 22 मरीजों की मौत, 35 गंभीर
महाराष्ट्र में अब नहीं होगी 10वीं की परीक्षाएं, 12वीं के एक्जाम की तारीख बाद में होगी घोषित
Leave a Reply