जो बाइडन ने दोहराया वादा, कहा- 'हम तत्काल भारत को मदद की पूरी श्रृंखला भेज रहे हैं'

जो बाइडन ने दोहराया वादा, कहा-

प्रेषित समय :09:53:51 AM / Wed, Apr 28th, 2021

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर भारत की मदद की बात दोहराई है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत को मदद की पूरी श्रृंखला भेज रहा है. उन्होंने कहा कि बीते साल जरूरत के वक्त भारत भी अमेरिका के साथ खड़ा रहा था. बीते सोमवार को बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत हुई थी.

व्हाइट हाउस में मंगलवार को हुई न्यूज कॉन्फ्रेंस में जो बाइडन ने पत्रकारों से कहा, 'हम तत्काल रूप से मदद की पूरी श्रृंखला भेज रहे हैं, जिसकी उन्हें जरूरत है. इसमें इससे निपटने की क्षमता वाले रेमडेसिविर और अन्य ड्रग्स भी शामिल हैं.' उन्होंने कहा 'हम वास्तविक मैकेनिकल पार्ट्स भेज रहे हैं, जिसकी उन्हें वैक्सीन बनाने के लिए जरूरत है.' उन्होंने जानकारी दी है कि पीएम मोदी के साथ इस बात पर भी चर्चा हो चुकी है कि अमेरिका भारत को वैक्सीन कब मुहैया करा सकेगा.

फिलहाल भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जारी है. देश में रोज मिल रहे संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 3 लाख से ज्यादा हो जाता है. ऐसे में भारत में मरीजों की बढ़ी संख्या के चलते चिकित्सा व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है. हालांकि, अमेरिका के अलावा ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन ने भारत की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. वहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भी मदद करने की बात कही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिका और रूस में बढ़ा टकराव: बाइडन प्रशासन ने किया 10 रूसी राजनयिकों को निष्कासित

प्रसिडेंट बाइडन ने हटाया अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के दो अधिकारियों पर लगा प्रतिबंध

मुसीबत में भारत ने की थी अमेरिका की सहायता, अब हमारी बारी: जो बाइडेन

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा, कहा- कोविड से मौत के आंकड़े न छुपाएं, गरीबों को आर्थिक मदद दें

कोविड अस्पताल से गायब कोरोना मरीज का शव आठ दिन बाद अस्पताल परिसर से ही मिला

मुंबई में बड़ा हादसा: विरार के कोविड अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से 13 मरीजों की मौत

देश में कोविड टीके की पहली खुराक लेने के बाद 21 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए

Leave a Reply