नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह स्थिति को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, इस महामारी से 2 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई, लेकिन जवाबदेही जीरो है.
कर दिया सिस्टम ने आत्मनिर्भर!
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, कोविड की दूसरी लहर का चौथा सप्ताह 2 लाख से ज्यादा मृतक, जवाबदेही जीरो. कर दिया सिस्टम ने आत्मनिर्भर!
साथ हैं तो आस है- राहुल गांधी
इस ट्वीट से कुछ घंटे पहले राहुल ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने ऑक्सीजन और उचित चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना भी प्रकट की थी. उन्होंने लिखा, इस त्रासदी में आप अकेले नहीं हैं. देश के हर राज्य से प्रार्थना व सहानुभूति आपके साथ है. साथ हैं तो आस है.
3,86,452 नए मरीजों की पहचान
बताते चलें कि देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,86,452 नए मरीजों की पहचान की गई है, जिसके बाद शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,87,62,976 हो गई. वहीं एक दिन में कोरोना संक्रमण से 3,498 और लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 2,08,330 हो गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नेपाल में फिर गहराया राजनीतिक संकट, चार मंत्रियों से छीनी गई संसद की सदस्यता
पंजाब: 30 अप्रैल तक बढ़ा नाइट कर्फ्यू, राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध, सभी शिक्षण संस्थान बंद
कोरोना संकटः चुनावजीवियों के राजनीतिक प्रेम का परिणाम आज देश भुगत रहा है!
Leave a Reply