बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना से निधन, सीएम नीतीश ने जताया शोक

बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना से निधन, सीएम नीतीश ने जताया शोक

प्रेषित समय :16:45:24 PM / Fri, Apr 30th, 2021

पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. वायरस आम से लेकर खास को अपनी चपेट में ले रहा है. इसी बीच बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का निधन हो गया है. वे कोरोना से संक्रमित थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव रवि शंकर चौधरी का भी कोरोना से निधन हो गया था.

1985 बैच के आईएएस अधिकारी रहे अरुण कुमार सिंह मुख्य सचिव से पहले बिहार के विकास आयुक्त का पदभार संभाल रहे थे. उन्हें इसी साल मुख्य सचिव बनाया गया था. जानकारी के अनुसार, 15 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहीं शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.
कैबिनेट बैठक के दौरान जब मुख्य सचिव अरूण के विधान की खबर मिली तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सभी कैबिनेट सहयोगियों ने शोक व्यक्त किया. कोरोना की वजह से बिहार के कई अधिकारियों की मौत हो चुकी है. लगभग एक हफ्ते पहले ही स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव रवि शंकर चौधरी का निधन हो गया था.

इससे पहले बिहार के दो आईएएस अधिकारियों की भी करोना से मौत हो चुकी है. मंगलवार को 59 साल के आईएएस विजय रंजन का कोरोना की वजह से निधन हो गया था. उन्हें चार दिन पहले पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. वह पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे. इसके अलावा वैशाली के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ललन कुमार राय (62) का भी कोरोना की वजह से निधन हो गया था.

आईएएस अधिकारी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. स्पीकर विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी सहित कई अन्य मंत्रियों, अधिकारियों और नेताओं ने मुख्य सचिव की मौत पर शोक व्यक्त किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना संक्रमण से 15 मई तक पुरी जगन्नाथ मंदिर बंद

कोरोना संक्रमण से जल्द मुक्त होने वाली है भारतीय सेना, 99 फीसदी जवानों को लगा टीका

अभिमनोजः कोरोना संक्रमण से तो शायद मुक्ति मिल जाए, पर सियासी संक्रमण से मुक्ति मुश्किल है!

Leave a Reply