नरसिंहपुर. देश में एक तरफ वैक्सीन की कमी है वहीं मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में कोरोना वैक्सीन से भरा ट्रक लावारिस हालत में मिला है. बताया जा रहा है कि इस ट्रक में दो लाख 40 हजार वैक्सीन मिली हैं. सात घंटे तक ये ट्रक चालू हालात में बिना ड्राइवर के सड़क किनारे खड़ा रहा. ये वैक्सीन से भरा ट्रक हैदराबाद से हरियाणा के करनाल जा रहा था.
पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर की तलाश में जुटी है, जो वैक्सीन से भरे ट्रक को इंजन ऑन करके इस तरह सड़क किनारे छोड़कर चला गया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने नरसिंहपुर से इस ट्रक को रवाना कर दिया है. अलग पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो वैक्सीन गलत हाथों में जा सकती थी और फिर कालाबाजारी होती.
पुलिस ने बताया कि हमने मौके पर पहुंचकर वहां देखा कि ट्रक में कोई ड्राइवर या कंडक्टर नहीं था. दस्तावेजों से जानकारी मिली कि ट्रक में कोरोना वायरस की वैक्सीन है. ट्रांसपोर्टर ने बोला है कि ड्राइवर से लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि दूसरा ड्राइवर भेज रहे हैं, तब तक आप ट्रक की सुरक्षा प्रदान करें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में 18 से 44 साल वालों को करना होगा वेक्सीनेशन का इंतजार, एक मई से शुरू नहीं होगा टीकाकरण
एमपी में कोरोना से दो पूर्व विधायक, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष की मौत
एमपी के जबलपुर में एक मई से 6 अस्पतालों में 700 को लगेगा राहत का टीका
Leave a Reply