सनराइजर्स हैदराबाद ने बीच आईपीएल में बदला कप्तान, डेविड वार्नर को हटाया, विलियम्सन को सौंपी जिम्मेदारी

सनराइजर्स हैदराबाद ने बीच आईपीएल में बदला कप्तान, डेविड वार्नर को हटाया, विलियम्सन को सौंपी जिम्मेदारी

प्रेषित समय :17:12:04 PM / Sat, May 1st, 2021

नई दिल्ली. आईपीएल 2021 अभी चल ही रहा है. सभी टीमें छह से सात मैच खेल चुकी हैं. लेकिन इसी बीच आईपीएल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पता चला है कि आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना कप्तान बदल दिया है. यानी अभी तक टीम की कमान संभाल रहे डेविड वार्नर अब टीम की कप्तानी नहीं करेंगे, उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया है. जहां तक टीम के नए कप्तान की बात है तो नया कप्तान न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को बनाया गया है. बताया जाता है कि बचे हुए सीजन के लिए अब केन विलियमसन ही टीम के कप्तान रहेंगे. इस बारे में टीम की ओर से भी पुष्टि कर दी गई है.

आईपीएल 2021 में सनराइसर्ज हैदराबाद का अभी तक का सफर अच्छा नहीं गया है. एसआरएच ने अभी तक छह मैचों में से केवल ही ही जीता है औ टीम इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही है. टीम अभी भी हालांकि प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि बाकी टीमों बहुत खराब प्रदर्शन करें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार अपने मैच जीतती चली जाए. हालांकि इसकी संभावना बहुत ही कम है. इस बीच कप्तान बदलने को लेकर टीम की ओर से कहा गया है कि सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी अब केन विलियमसन संभालेंगे. टीम का शनिवार को जो मैच है, ये उसी दिन से लागू हो जाएगा. साथ ही टीम मैनेजमेंट ने ये भी फैसला लिया है कि वे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच में टीम में भी बदलाव किए जा सकते हैं. इसका मतलब ये है कि हो सकता है कि आने वाले मैच में डेविड वार्नर को बाहर बैठना पड़े किसी दूसरी विदेशी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिले.

आपको बता दें कि इससे पहले आईपीएल 2020 में बीच में ही कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपना कप्तान बदल लिया था. शुरुआत में टीम की कमान दिनेश कार्तिक के हाथ में थी, लेकिन टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी, इसके बाद बीच आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ दी इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन को नया कप्तान बनाया गया. हाालंकि टीम इसके बाद भी प्लेआफ में जगह नहीं बना पाई थी इस बार भी टीम का प्रदर्शन मिला जुला ही रहा है. न तो बहुत अच्छा है न ही बहुत खराब. अब देखना होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केन विलियमसन की कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2021: पृथ्वी शॉ की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली ने कोलकाता को दी शिकस्त

आईपीएल 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य

आईपीएल 2021: राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस ने दर्ज की तीसरी जीत

Leave a Reply