आईपीएल 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य

आईपीएल 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य

प्रेषित समय :21:26:51 PM / Thu, Apr 29th, 2021

अहमदाबाद. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट के 25वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिये 155 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट गंवाकर 154 रन बनाए. शुभमन गिल ने 38 बॉल पर 43 रन की पारी खेली. वहीं दिल्ली के स्पिनर ललित यादव और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए. आवेश खान और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 विकेट मिला.

आंद्रे रसेल आज 33 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 6 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 301वें मैच में छक्का लगाकर हासिल की. वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन के मामले में रसेल के हमवतन क्रिस गेल ही टॉप पर हैं. उन्होंने 422 मैच में 13839 रन बनाए हैं.

वहीं आज के मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने दिल्ली की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. चोटिल अमित मिश्रा को आराम देकर उनकी जगह ललित यादव को शामिल किया. जबकि कोलकाता के कप्तान ओएन मोर्गन ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2021: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा 172 रनों का लक्ष्य

आईपीएल : हैदराबाद ने चेन्नई को दिया 172 रनों का टारगेट, वार्नर का आईपीएल इतिहास में अर्धशतकों का पचासा

आईपीएल : दिल्ली को 172 रन का टारगेट, डिविलियर्स ने 42 बॉल पर 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली

Leave a Reply