पलपल संवाददाता, जबलपुर. कोरोना संक्रमण ने पूरे जबलपुर को अपनी चपेट में ले लिया, जहां-तहां लोग महामारी की चपेट में आकर अस्पतालों में भरती हो रहे है, इसके बाद भी लोग भीड़ लगाने से बाज नहीं आ रहे है, आज भी कोविड गाइड लाइन का उल्लघंन कर शादियां की जा रही है, बारात लग रही है. ऐसी ही एक बारात को माढ़ोताल में रोका जो सारे बाराती बस में खचाखच भरे थे, पुलिस ने बस को जब्त कर बारातियों को पहुंचा दिया अस्थाई जेल, दूल्हा, दुल्हन को पूरे सम्मान के साथ विदा कर दिया.
बताया गया है कि बारातियों को भरकर निजी स्कूल की बस का चालक औरिया बायपास क टंगी से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान पुलिस पहुंच गई और उक्त बस को रोक लिया, पुलिस को देखते ही बस में सवार बारातियों अफरातफरी मच गई, पुलिस बस को थाना लेकर आ गई, यहां पर पुलिस ने सारे बारातियों को अस्थाई जेल पहुंचाया, वहीं दूल्हा व दुल्हन को घर भेज दिया, पुलिस का कहना है कि बारातियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि इस तरह के घटनाक्रम लगातार सामने आ रहे है लोग कोविड गाइड लाइन का उल्लघंन कर शादी, विवाह में भीड़ एकत्र कर रहे है, यहां तक कि 10 लोगों की अनुमति प्राप्त करने के बाद सौ से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है, जिससे जबलपुर में संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के कछपुरा में आयरन ओर लोड करने जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी
Leave a Reply