जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत जबलपुर के कछपुरा मालगोदाम में आज सोमवार की अपरान्ह 4.30 बजे के लगभग आयरन ओर (लौह अयस्क) लोड करने जब एन-बाक्स मालगाड़ी को प्लेस किया जा रहा था, तभी तब अचानक उसके कुछ डिब्बे पटरी से उतर गये. जिससे रेल कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लगभग 4.30 बजे कछपुरा मालगोदाम में आयरन ओर की लोडिंग करने के लिए एन-बाक्स मालगाड़ी को शंटिंग करके प्लेस किया जा रहा था, इस दौरान अचानक मालगाड़ी के पहिये पटरी से उतर गये और कई मीटर तक घिसटते चले गये, जिससे रेल ट्रेक व स्लीपर को काफी नुकसान पहुंचा है.
दुर्घटना राहत गाड़ी रवाना, खतरे का 3 सायरन बजा
बताया जाता है कि कछपुरा स्टेशन प्रबंधन द्वारा इस घटना की सूचना जबलपुर स्थित मुख्य नियंत्रण कक्ष को दी गई, जहां से खतरे का 3 सायरन बजाया गया और दुर्घटना राहत गाड़ी (एआरटी) को मौके पर रवाना किया गया है. इस घटना से मेन लाइन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में शादी से इंकार किए जाने पर गर्भवती प्रेमिका ने की आत्महत्या..!
जबलपुर में सेवा, समर्पण के लिए पहचाना जाने वाले संस्थान देवजी नेत्रालय में कोविड केयर सेंटर शुरु
एमपी के जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मेडिकल अस्पताल की नर्स की मौत, देखे वीडियो
Leave a Reply