कोटा. राजस्थान के कोटा जिले में कोविड वायरस महामारी के संबंध में जागरूकता संदेश चलाने के बजाय कूड़ा गाड़ी उठाने वाले वाहन में स्पीकर के जरिए सांप्रदायिक भड़काऊ भाषण चलाने के मामला सामने आया है. ये मामला कोटा नगर निगम (दक्षिण) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दादाबाड़ी इलाके में रविवार को हुई. पुलिस ने ड्राइवर और उसके मित्र को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कोटा शहर के दादाबाड़ी डीएसपी अंकित जैन ने बताया है कि एक शिकायत मिलने के बाद आरोपी कूड़ा गाड़ी ड्राइवर दीपक और उसके मित्र जस्सू को गिरफ्तार कर लिया गया है. अंकित जैन ने कहा कि ठेकेदार की शिकायत के पर आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत पहुंचाने के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
वायरल वीडियो में हालांकि आरोपी ड्राइवर ने कहा है कि ठेकेदार ने उससे भड़काऊ ऑडियो चलाने को कहा जिसमें कोई व्यक्ति कह रहा है कि देश में कोविड की मौजूदा स्थिति की वजह सुप्रीम कोर्ट द्वारा बाबरी मस्जिद को लेकर दिया गया फैसला है. डीएसपी ने बताया है आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के अलावा इंटरनेट तकनीक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके मामले की जांच कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान के कोटा में पोते को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बुजुर्ग दंपति ट्रेन के सामने कूदे, मौत
आईपीएल : राजस्थान की हैदराबाद पर 55 रनों से जीत, बटलर ने 64 बॉल पर 124 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में सहानुभूति की चली लहर, तीनों सीटों पर दिवंगत विधायकों के परिजन जीते
आईपीएल 2021: राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस ने दर्ज की तीसरी जीत
राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत हुये कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
Leave a Reply